Deepika Padukone: हाल ही में बेटी दुआ के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दिया. एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने सिंगर के साथ स्टेज पर खूब डांस और मस्ती की. इस बीच उन्होंने दिलजीत को कन्नड़ बोलना भी सिखाया.
Trending Photos
Deepika Teaches Kannada To Diljit: दीपिका पादुकोण दीपिका इन दिनों अपनी बेटी की देखभाल में बिजी हैं. इस साल सितंबर में उन्होंने अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया. प्रेगनेंसी के दौरान भी दीपिका ने काम किया था, लेकिन अब वे मीडिया से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं. हाल ही में दीपिका दिलजीत दोसांझ के बैंगलोर में हुए कॉन्सर्ट में नजर आईं. इस शो के दौरान वे स्टेज पर पहुंचीं. जहां उन्होंने सिंगर के साथ स्टेज पर खूब सारी मस्ती और डांस किया, जिसकी कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इसी दौरान दीपिका व्हाइट स्वेटशर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी किए सिंपल और कैजुएल लुक में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक उनके फैंस को बेहद पसंद किया जा रहा है. इसी हीच उनका एक वीडियो फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है, जिसमें दीपिका पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत को कन्नड़ भाषा की कुछ पंक्तियां समझाती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत के कहने पर दीपिका ने उन्हें 'नानू निनिगे प्रीतिस्टिनी' कहने को कहा, जिसका मतलब होता है 'मैं तुमसे प्यार करती हूं'.
Deepika Padukone teaching Kannada to Diljit Singh
Her first film was Ashwariya with @nimmaupendra if you remember #DeepikaPadukone #DiljitDosanjh pic.twitter.com/cHBklEf2cB
— Roshan (@Roshan_RSY) December 6, 2024
दीपिका ने दिलजीत को सिखाई कन्नड़
ये सुनकर फैंस खुश होकर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'दीपिका पादुकोण, क्या आप यकीन कर सकते हैं दोस्तों? उन्होंने बहुत शानदार काम किया है और हम उन्हें बड़े पर्दे पर देख चुके हैं. मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं उन्हें इतनी नजदीकी से देख पाऊंगा. वो बहुत प्यारी हैं और अपनी मेहनत के कारण बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. हम सभी को उन पर बहुत गर्व है'. उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही वीडियो में फैंस अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं और खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
Loving the on-stage energy #DeepikaPadukone slays on stage as she hugs #DiljitDosanjh during his Bengaluru concert.#Celebs pic.twitter.com/duHQBymCpT
— Filmfare (@filmfare) December 6, 2024
दुआ के जन्म के बाद दीपिका का पहला अपीयरेंस
ये पहला मौका है जब दीपिका अपनी बेटी के जन्म के बाद किसी शो में नजर आईं. साथ ही, वे करीना कपूर खान की फिल्म 'क्रू' के गाने 'चोली के पीछे' के दिलजीत के वर्जन पर भी डांस करती नजर आईं. वहीं, अगर उनके काम की बात करें तो 2024 में दीपिका ने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया. उनके साल की शुरुआत फिल्म 'फाइटर' से हुई, जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ नजर आईं. इसके बाद, उन्होंने तेलुगु फिल्म 'कल्कि 2898 ई.' में भी काम किया. उनको आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में देखा गया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.