इस पारिवारिक फिल्म में मेकर्स ने लगाया ऐसा तड़का, 30 करोड़ी फिल्म ने मालामाल कर दिया था बॉक्स ऑफिस
Advertisement
trendingNow11976289

इस पारिवारिक फिल्म में मेकर्स ने लगाया ऐसा तड़का, 30 करोड़ी फिल्म ने मालामाल कर दिया था बॉक्स ऑफिस

Ayushmann Khurrana की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था. फिल्म में आयुष्मान लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी नीना गुप्ता के ईर्द-गिर्द घूमती है जो इस फिल्म में उनकी मां बनी है. फिल्म में दिखाया गया है कि वो प्रेग्नेंट हो जाती हैं. इसके बाद घर में बवाल मच जाता है. जानिए इस फिल्म के बारे में.

 

बधाई हो फिल्म ने तोड़े थे रिकॉर्ड

Low Budget Hit Film: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखने में शुरुआत से लेकर आखिर तक एक भी सीन मिस करने का मन नहीं करता. वैसे फुल ऑन एंटरटेनमेंट फिल्म तो वो होती है जिसमें कॉमेडी के अलावा बाकी सभी चीजों का तड़का बराबर से लगाया गया और जिसे आप फुल फैमिली के साथ देख सकें. ऐसी ही एक जबरदस्त मूवी बेहतरीन सब्जेक्ट के साथ सिनेमाघर में रिलीज हुई तो उसने बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया. फिल्म के डायलॉग से लेकर जबरदस्त एक्टिंग ने इस लो बजट हिट फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बना दिया. जानिए इस पारिवारिक फुल ऑन मसालेदार फिल्म के बारे में जिसने रिलीज होते ही तबाही मचा दी थी.

काफी अलग था टॉपिक
ये फिल्म कोई और नहीं 'बधाई हो' (Badhaai Ho) है. इस फिल्में आयुष्मान खुराना के अलावा, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सीकरी लीड रोल में थी. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दो बड़े बच्चे होने के बाद भी फिल्म में नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती हैं. इस प्रेग्नेंसी के बारे में जब नीना गुप्ता की सास सुरेखा सीकरी और उनके बड़े बेटे आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) को पता चलता है तो वो कैसे रिएक्ट करते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे बात मोहल्ले में फैल जाती है. अधेड़ उम्र में प्रेग्नेंट होने पर नीना गुप्ता को हर कोई ताना मारता है. उसके बाद परिवार के लोग किस तरह से नीना का साथ देते हैं यही फिल्म की कहानी है.

 

 

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 

 

30 करोड़ था बजट
'बधाई हो' फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीबन 30 करोड़ और कलेक्शन 134 करोड़ था. इस फिल्म की कहानी और सुरेखा सीकरी के जबरदस्त डायलॉग की वजह से इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए. इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया. फिल्म के काफी ज्यादा चर्चे थे.

Trending news