B Praak के शो के दौरान गिरा स्टेज, सिंगर ने जताया दुख, बोले- 'जान से बढ़कर...'
Advertisement
trendingNow12082863

B Praak के शो के दौरान गिरा स्टेज, सिंगर ने जताया दुख, बोले- 'जान से बढ़कर...'

B Praak's Event At Delhi Temple: सिंगर  बी प्राक ने दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुई दुखद घटना के बारे में अपना गहरा दुख साझा किया है, जहां उनके प्रदर्शन के दौरान एक मंच ढह गया था. बी प्राक ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर कर कहा है कि बहुत ही दुखी हूं आज, दुखी मन से मुझे ऐसा लग रहा है क्योंकि पहली बार मैंने ऐसा देखा है.

बी प्राक ने इंस्टा स्टोरी पर जारी किया VIDEO

B Praak's Event At Delhi Kalka Ji Temple: शनिवार देर रात नई दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक धार्मिक समारोह के लिए बनाया गया मंच ढह जाने से 45 वर्षीय एक महिला की जान चली गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए. दरअसल, मशहूर गायक और संगीत निर्देशक बी प्राक की उपस्थिति के कारण मंदिर में एक बड़ी भीड़ जमा हुई थी. इस घटना पर बी प्राक ने अपना बयान जारी किया है और दुख जताया है. 

बी प्राक (B Praak) ने कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में बात करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो संदेश जारी किया. इस वीडियो संदेश में  बी प्राक ने कहा, "बहुत ही दुख हुआ और बहुत ही मायूस हूं मैं, बहुत ही दुखी हूं आज, दुखी मन से मुझे ऐसा लग रहा है क्योंकि पहली बार मैंने ऐसा देखा है, अपने सामने होता हुआ, जहां पर मैं गा रहा हूं.''

'ऐसा कभी होना नहीं चाहिए था'
उन्होंने आगे कहा, ''जिनको भी चोटें आई हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि वो सब ठीक हों. मैनेजमेंट ने वहां लोगों को बहुत समझाया भी कि आप पीछे हो जाइए. पर ये आप सब लोगों का मां के लिए प्यार है, मेरे लिए प्यार है. हमें आगे से ध्यान रखना है- बच्चों का, बुजुर्गों का, सभी लोगों का. क्योंकि जान से बढ़कर कुछ नहीं है इस दुनिया में, कुछ नहीं हो सकता. बहुत दुख मन है मेरा आज. ऐसा कभी होना नहीं चाहिए था.''

'मैं फिर से आऊंगा, जब मां की इच्छा होगी तो'
उन्होंने आगे कहा, ''और मैं फिर से आऊंगा जब मां की इच्छा होगी तो हम फिर से आएंगे. पर बहुत ध्यान रखना पड़ेगा. बहुत ज्यादा ध्यान. बड़ा दुखी मन है आज मेरा. मैं  उम्मीद करता हूं कि जिनको भी लगी है वो सब ठीक हो और जल्दी से ठीक हो जाएं, और आप मैनेजमेंट को आगे से बहुत ध्यान रखना है.''

'कार्यक्रम को आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी'
पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब मुख्य मंच के पास लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना एक ऊंचा मंच ढह गया. इस मंच का उद्देश्य कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में 'माता जागरण' के दौरान आयोजकों और वीआईपी के परिवारों को बैठाना था. पुलिस ने बयान में कहा, ''(रविवार को) लगभग 12.30 बजे, ऊंचा मंच नीचे की ओर झुक गया, क्योंकि यह इस मंच पर बैठे/खड़े लोगों का वजन सहन नहीं कर सका. मंच के नीचे बैठे कुछ लोगों को चोटें आईं.'' पुलिस ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी, जिसमें लगभग 1500-1600 लोग जमा हुए थे.

पिछले 26 वर्षों से मंदिर में आयोजित किया जा रहा है आयोजन
पुलिस ने कहा कि हालांकि कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे. यह आयोजन पिछले 26 वर्षों से मंदिर में आयोजित किया जा रहा है.

Trending news