Arshad Warsi: अरशद वारसी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में उनके किरदार का नाम सर्किट से पहले कुछ और रखा गया था, लेकिन बाद में उस नाम और कपड़ों के स्टाइल को बदल दिया गया था.
Trending Photos
Arshad Warsi On Munna Bhai MBBS Circuit: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने अपने 28 साल के करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ को असफलता का मुंह भी देखना पड़ा. हालांकि, इस बात से अरशद वारसी कभी हताश नहीं हुए और अपने करियर में आगे बढ़ते रहे. आज के समय में अरशद वारसी का नाम टॉप स्टार्स की लिस्ट में गिना जाता है. इतना ही नहीं, उन्होंने कई ऐसे किरदार भी निभाए हैं, जो दर्शकों के लिए यादगार साबित हुए.
उन्हीं किरदारों में से एक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' का सर्किट भी है, जिसके नाम से आज भी लोग उनको पहचानते हैं. इस फिल्म में अपने किरदार सर्किट से अरशद वारसी रातों-रात स्टार बन गए थे, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पहले फिल्म में उनका नाम कुछ और था, जिसको बाद में सर्किट रखा गया और साथ ही उनके गेट अप को भी चेंज किया गया. इस बात का खुलासा खुद अरशद वारसी ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया और बताया क्या था मामला?
सर्किट नहीं... खुजली रखा गया था नाम
प्रभु चावला के साथ एक इंटरव्यू में अरशद ने बताया, ''मुन्ना भाई एमबीबीएस' का किरदार सर्किट का असली नाम 'खुजली' था. उस किरदार के कपड़े और हरकतें सर्किट से बहुत अलग थीं. नाम सुनते वो आपको लगता है ये सिर्फ खुजाता रहेगा. उससे ज्यादा वो क्या ही करेगा, तो वो पूरा पैकेज खराब हो जाता है'. अरशद वारसी ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से ये जो देकर कहा था कि इस किरदार का नाम और कपड़ों को बदल दें'. साथ ही अरशद ने ये भी बताया कि उन्होंने संजय दत्त के किरदार के लिए भी हिंट दिए थे.
'बस बहुत हो गया...' ED ने जब्त की 98 करोड़ की संपत्ति; भड़के राज कुंद्रा ने शेयर कर डाला ये पोस्ट
किरदार में काफी कुछ बदलना पड़ा था...
अरशद वारसी ने बताया, 'मैंने जो पहली फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की, उसमें मुझे काफी कुछ सुधार करना पड़ा था, क्योंकि उस समय राजू सर को मेरे सेंस ऑफ ह्यूमर के बारे में पता नहीं था और इसलिए मुझे बहुत कुछ सुधारना पड़ा. लगभग हर सीन और कुछ सीन्स ऐसे हैं जहां सब कुछ मैंने ही किया था'. फिल्म में मुख्य भूमिका संजय दत्त ने निभाया था, जिसको लेकर अरशद ने कई सुझाव दिए थे, जो संजय और राजकुमार हिरानी को बेहद पसंद भी आए थे. उन्होंने कहा, 'मेरी और संजू की केमिस्ट्री अच्छी थी. हमारे बीच कोई ईगो नहीं था. हमें एक-दूसरे के साथ काम करने में मजा आया'.