Anushka Sharma Bodyguard Salary: एक्ट्रेस के साए को भी नहीं आने देते खरोंच, पर तनख्वाह जान उड़ जाएंगे होश!
Anushka Sharma Bodyguard: दूसरे सेलेब्स की तरह अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी पर्सनल सिक्योरिटी के लिए करोडों खर्च कर रहे हैं. खासतौर से अनुष्का के बॉडीगार्ड जो यूं तो एक्ट्रेस के साथ साए की तरह रहते हैं लेकिन इसके बदले में तगड़ी फीस वसूलते हैं.
Trending Photos

Anushka Sharma Bodyguard Photo: सलमान खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक हर सेलेब पर्सनल सिक्योरिटी रखता है और इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी पीछे नहीं है. वो भी सालों से बॉडीगार्ड रखती रही हैं. अनुष्का के बॉडीगार्ड (Anushka Sharma Bodyguard) का नाम है प्रकाश सिंह जिन्हें सब सोनू के नाम से जानते हैं. पूरी शिद्दत से सोनू अनुष्का की सिक्योरिटी में मुस्तैद रहते हैं और उनके साए को भी खरोंच तक नहीं आने देते. लेकिन इसके बदले में जितनी तनख्वाह लेते हैं उसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.