Amrita Singh and Saif Ali Khan: शादी के कुछ समय बाद ही होने लगे थे झगड़े, वजह थी जलन!
topStories1hindi1633284

Amrita Singh and Saif Ali Khan: शादी के कुछ समय बाद ही होने लगे थे झगड़े, वजह थी जलन!

Amrita Singh and Saif Ali Khan Story: सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में शादी की. तब इनके बीच कुछ था तो सिर्फ और सिर्फ प्यार और जहां प्यार होता हा वही तो होती है जलन. लेकिन यही जलन दोनों के बीच रिश्ते में इतनी बड़ी दरार डाल देगी ये शायद कोई नहीं जानता था.

Amrita Singh and Saif Ali Khan: शादी के कुछ समय बाद ही होने लगे थे झगड़े, वजह थी जलन!

Amrita Singh and Saif Ali Khan Divorce:  कहते हैं वो प्यार ही कैसा जिसमें जलन ना हो. भई अगर कोई किसी से बेहद मोहब्बत करता है तो फिर उस पर हक जमाना तो बनता ही है. अमृता और सैफ के बीच प्यार तो बहुत था और जब अमृता अपने इस इश्क को लेकर जुनूनी हो गईं तो फिर बात जलन तक जा पहुंची और यही धीरे धीरे दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह बनी. 


लाइव टीवी

Trending news