5 की उम्र में शुरू की एक्टिंग, 53 की होकर की सगाई...फिर बिना शादी के ही इस एक्ट्रेस ने विधवा की तरह काटी जिंदगी!
topStories1hindi1562061

5 की उम्र में शुरू की एक्टिंग, 53 की होकर की सगाई...फिर बिना शादी के ही इस एक्ट्रेस ने विधवा की तरह काटी जिंदगी!

Actress Nanda Life Story: सभी के हिस्से प्यार आए और प्यार मिले तो मुकम्मल हो जाए ये जरूरी नहीं. ऐसा ही हुआ था बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं नंदा के साथ. जिनकी जिंदगी में प्यार ने काफी देर से दस्तक दी थी और जब मोहब्बत मिली तो मुकम्मल ना हो सकी.

5 की उम्र में शुरू की एक्टिंग, 53 की होकर की सगाई...फिर बिना शादी के ही इस एक्ट्रेस ने विधवा की तरह काटी जिंदगी!

Actress Nanda Biography: एक्ट्रेस नंदा भी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं. जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर का आगाज किया था और फिर ताउम्र एक्टिंग करके ही गुजार दी. नंदा जितने अपने करियर को लेकर चर्चा में रहीं उतनी ही निजी जिंदगी को लेकर भी उन्होंने सुर्खियां बंटोरी. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर का आगाज करने वालीं नंदा मास्टर विनायक की बेटी थीं जिनका सिनेमा में काफी नाम था. लेकिन जब वो छोटी थीं तभी उनका निधन हो गया. वो एक्टिंग की दुनिया में आईं और देखते ही देखते छा गईं. 


लाइव टीवी

Trending news