Double Role in upcoming Films: केवल रणबीर नहीं, रणवीर, शाहरुख, ऐश्वर्या, तापसी भी कर रहे डबल गेम, साल भर में होगा खेल
Advertisement
trendingNow11246455

Double Role in upcoming Films: केवल रणबीर नहीं, रणवीर, शाहरुख, ऐश्वर्या, तापसी भी कर रहे डबल गेम, साल भर में होगा खेल

Upcoming Hindi films: फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर के डबल रोल की भले चर्चा हो, लेकिन इसके बाद बहुत जल्दी-जल्दी आप कुछ और एक्टरों को बड़े पर्दे पर डबल रोल में देखने जा रहे हैं. साल भर के अंदर डबल रोल वाली ये सारी फिल्में आने वाली हैं.

 

Double Role in upcoming Films: केवल रणबीर नहीं, रणवीर, शाहरुख, ऐश्वर्या, तापसी भी कर रहे डबल गेम, साल भर में होगा खेल

Actors in Hindi films: रणबीर कपूर इस महीने रिलीज होने वाली शमशेरा में डबल रोल कर रहे हैं. वह पिता शमशेरा और बेटे बल्ली दोनों की भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे. डबल रोल वाली फिल्मों के लिए न केवल दर्शकों में क्रेज होता है बल्कि एक्टर भी ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहते हैं, जिनमें वह कहानी में एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग किरदार निभा रहे हों. आम तौर पर ऐसे डबल में एक्टर पिता-पुत्र, मां-बेटी या जुड़वां भाई-बहन के रोल में नजर आते हैं. आने वाले महीनों में रणबीर समेत रणवीर सिंह, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, तापसी पन्नू समेत चूचा के नाम से दर्शकों में फेमस वरुण शर्मा फिल्मों में दोहरी भूमिकाओं में नजर आएंगे.

बाप-बेटा और जुड़वां भाई
रणवीर सिंह इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में डबल रोल में दिखेंगे. इसी फिल्म में वरुण शर्मा का भी डबल रोल है. शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक कॉमेडी ऑफ एरर्स की इस कहानी में जुड़वां भाइयों की दास्तान है और सरल शब्दों में कहें तो आपने गुलजार की संजीव कुमार-देवेन वर्मा स्टारर अंगूर अगर देखी होगी, तो वही सर्कस है. उसके दोनों लीड किरदार डबल रोल में हैं. रणवीर और वरुण की एक जोड़ी यहां सर्कस में काम करती है और दूसरी जोड़ी सर्कस से बाहर है. जिस एक और डबल रोल पर दर्शकों की आने वाले समय में नजर रहेगी, वह है शाहरुख खान की जवान. साउथ के चर्चित निर्देशक एटली की फिल्म में शाहरुख के डबल रोल की बातें तब सामने आ गईं, जब पता चला कि दीपिका पादुकोण को भी साइन किया गया है. पहले फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा के होने की बात थी. शाहरुख फिल्म में पिता-पुत्र के रोल में हैं. दीपिका पिता बने शाहरुख की पत्नी के रोल में नजर आ सकती हैं. शाहरुख की जवान पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज होने जा रही है.

मां-बेटी और जुड़वां बहनें
ऐश्वर्या राय बच्चन और तापसी पन्नू करिअर में पहली बार डबल रोल निभा रही हैं. दोनों की फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है. चार भाषाओं मे रिलीज होने वाली, इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल मणिरत्नम की पीए-1 यानी पोन्नीयिन सेल्वन के पहले भाग में ऐश्वर्या के राजमाता मंदाकिनी देवी और राजा पेरिया पजुवेट्टारियार (मोहन बाबू) की पत्नी नंदिनी के रोल में दिखने की खबरें हैं. यह दसवीं-ग्यारहवीं सदी में दक्षिण भारत के चोल साम्राज्य की कहानी है. ऐश्वर्या के विपरीत तापसी का डबल रोल अलग है. वह स्पेनिश फिल्म जूलियाज आई के हिंदी रीमेक ब्लर में जुड़वां बहनों के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में गुलशन देवैया हैं. इस फिल्म के साथ तापसी फिल्म मेकिंग के मैदान में भी उतर रही हैं. बतौर प्रोड्यूसर यह उनकी पहली फिल्म होगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news