कभी छाते से तो कभी हुडी से...क्यों चेहरा छिपा लेते हैं शाहरुख खान? मिल गया जवाब
Advertisement
trendingNow12611494

कभी छाते से तो कभी हुडी से...क्यों चेहरा छिपा लेते हैं शाहरुख खान? मिल गया जवाब

Shah Rukh Khan जब भी पैप्स के कैमरे में कैद होते हैं तो अपना चेहरा छिपा लेते हैं. ऐसे में कई फैंस के मन में सवाल उठता है कि आखिर किंग खान के ऐसा करने के पीछे की वजह क्या है.इस वजह का खुलासा अब शाहरुख खान के एक्स सिक्योरिटी इंचार्ज ने कर दिया है.

शाहरुख खान

Why Shah Rukh Khan Hiding Face: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेचैन रहते हैं. लेकिन बीते कुछ साल से किंग खान जब भी एयरपोर्ट पर स्पॉट होते हैं तो वो अपना चेहरा छिपाए रहते हैं. कई बार वो हुडी से अपना फेस कवर करते दिखते हैं, कभी हैट से तो कभी छाते के सहारे अपने चेहरे को छिपाते दिखते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि शाहरुख खान बीते कुछ वक्त से पैपराजी से बचते और अपने फेस को कैमरे से छिपाते नजर आते हैं. इस बात का खुलासा हो गया है.

आखिर क्यों छिपाते हैं शाहरुख चेहरा?
जूम से बातचीत के दौरान शाहरुख खान के एक्स सिक्योरिटी इंचार्ज यूसुफ इब्राहिम ने बात की. इन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- 'ये इसलिए नहीं है क्योंकि वो शर्मीले स्वभाव के हैं. वो होगा कुछ उनका पर्सनल रीजन. मैं तो नहीं जानता, क्योंकि मैं अब उनके साथ काम नहीं करता हूं. तो उनका इंटरनली क्या वजह है, क्यों कर रहे हैं वो उनका कॉल है. मुझे इस बारे में नहीं पता.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

 

लंबे वक्त तक किया शाहरुख संग काम
यूसुफ इब्राहिम ने शाहरुख खान के साथ लंबे वक्त तक काम किया है. दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है. यहां तक कि जब उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की थी तो सबसे पहले शाहरुख की सिक्योरिटी का ही चार्ज लिया था. यहां तक कि शाहरुख खान के साथ इस वक्त जो बॉडीगार्ड हैं रवि सिंह, उन्हें भी पहली बार यूसुफ ने असाइन किया था. जब रवि यूसुफ की कंपनी का हिस्सा थे.

59 साल का टीवी एक्टर 24 घंटे सैफ पर रखेगा नजर, सलमान-शाहरुख तो छोड़िए...अमिताभ बच्चन भी हैं इनके 'अंडर'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

 

इन सेलेब्स की सिक्योरिटी का है जिम्मा
यूसुफ इब्राहिम बॉलीवुड के कई सेलेब्स की सिक्योरिटी को हैंडल करते हैं. जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन नामचीन चेहरे हैं. इन दोनों ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म से की थी. इससे पहले यूसुफ शाहरुख के अलावा रणबीर कपूर को भी सिक्योरिटी प्रोवाइड करवा चुके हैं.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

Trending news