Diwali Quiz: रावण की नाभि में अमृत रखकर उसे किसने जिंदा किया था?
Advertisement
trendingNow11955372

Diwali Quiz: रावण की नाभि में अमृत रखकर उसे किसने जिंदा किया था?

Diwali Quiz: दिवाली के इस पावन अवसर पर हम आपके लिए कुछ रोचक सवाल लेकर आए हैं, ताकि हम यह जान सकें कि आप दिवाली और दिवाली से जुड़ी कथाओं के बारे में कितना जानते हैं.

Diwali Quiz: रावण की नाभि में अमृत रखकर उसे किसने जिंदा किया था?

Diwali Quiz: इस समय पूरा देश दिवाली की तैयारियों में लगा हुआ है. कल 12 नवंबर 2023 को दिवाली का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा. लेकि आज हम आपके लिए दिवाली से जुड़ी एक छोटी सी क्विज लेकर आए हैं, जिसमें हम आपसे कुछ सवाल करेंगे, जिनका आपके सही जवाब देना है. अगर आप कई सालों से यह पर्व मनाते आ रहे हैं, तो आपके यकीनन इन सवालों के जवाब आते होंगे. हालांकि, सवाल इतने आसान नहीं होंगे, इसलिए आप नीचे दिए गए सवालों के जवाब देकर अपनी नॉलेज टेस्ट कर सकते हैं.

सवाल 1 - हिंदू कैलेंडर के अनुसार दिवाली किस महीने आती है? 
जवाब 1 - हिंदू कैलेंडर के अनुसार दिवाली कार्तिक माह में मनाई जाती है.

सवाल 2 - दिवाली किस देश में मुख्य रूप से दुष्ट राजा नरकासुर पर कृष्ण की जीत का उत्सव है? 
जवाब 2 - नेपाल में दिवाली मुख्य रूप से दुष्ट राजा नरकासुर पर कृष्ण की जीत का उत्सव है.

सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर श्री राम किस भगवान के अवतार हैं?
जवाब 3 - दरअसल, श्री राम भगवान विष्णु के अवतार हैं.

सवाल 4 - दिवाली के किस दिन लोग पारंपरिक रूप से उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि दिवाली के चौथे दिन यानि दिवाली के अगले दिन, जिसे पड़वा भी कहा जाता है, उस दिन लोग पारंपरिक रूप से उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं. 

सवाल 5 - श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण किसका अवतार थे? 
जवाब 5 - श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण शेष नाग का अवतार थे, जिस पर विष्णु भगवान विराजमान रहते थे.

सवाल 6 - रावण की नाभि में अमृत रखकर, उसे किसने जिंदा किया था?
जवाब - दरअसल, रावण की नाभि में अमृत रखकर, उसे जिंदा करना वाले व्यक्ति का नाम था "सुखेन बेद".

Trending news