Advertisement
trendingPhotos2535052
photoDetails1hindi

खास तरह से बनाई जाती हैं मुकेश अंबानी के घर रोटियां, क्या आप जानते हैं ये Billionaire वाला तरीका?

Mukesh Ambani House: जब भी बात देश में सबसे अमीर घरानों की होती है तो अंबानी परिवार का नाम टॉप पर आता है. सबसे महंगा घर, लग्जरी लाइफस्टाइल, ब्रांडेड कपड़े, एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां...यानी सब कुछ फर्स्ट क्लास. अपने पूरे परिवार के साथ मुकेश अंबानी एंटीलिया के टॉप फ्लोर पर रहते हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 15 हजार करोड़ रुपये है. लेकिन बावजूद इसके अंबानी परिवार की रसोई में खाना बेहद सादा बनता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के घर में रोटियां कैसे बनती हैं. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं. 

1/6

मुकेश अंबानी खुद चावल, हल्का सलाद, रोटी, चावल और दाल खाते हैं. लेकिन एंटीलिया की किचन में रोटियां हाथों से नहीं बल्कि एक मशीन से बनती हैं. अगर आप इसे रोटी मेकर समझ रहे हैं तो आप गलत हैं. इस मशीन के जरिए एक बार में सैकड़ों रोटियां बनती हैं. 

 

2/6

इस मशीन के जरिए काम बेहद आसान हो जाता है. इसे यूज करना भी बेहद आसान है. आपको इसमें आटा गूंथने तक की जरूरत नहीं है. इस मशीन का एक पार्ट रोटियां तक गूंथ देता है. आपको सिर्फ एक तय अनुपात में आटा और नमक डालना होता है. 

 

3/6

इस बाद जरूरत के मुताबिक पानी डालिए और कुछ ही देर में यह मशीन आटा गूंथ देगी.  आटा गूंथने के बाद इसको आपको मशीन के अंदर डालना है और उसके बाद मशीन अपने आप ही लोई बना लेगी. 

4/6

इस मशीन में जितनी भी रोटियां बनती हैं, उनका आकार एक जैसा रहता है. ऐसा नहीं है कि किसी हिस्से से रोटी मोटी होगी और कहीं से पतली. ये एक दम फर्स्ट क्लास होंगी. 

 

5/6

मुकेश अंबानी के एंटीलिया में इस मशीन का इस्तेमाल इसलिए भी किया जाता है क्योंकि साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. दूसरा ये कि उनके घर में सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी काम करते हैं. 

 

6/6

इन लोगों के लिए भी इसी मशीन से रोटियां बनाई जाती हैं. इस मशीन में जब रोटी बन जाती है तो सिंकने के बाद खुद-ब-खुद ह बाहर आ जाती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़