Diwali Quiz: लंका में "माता सीता" कितने दिनों तक रही थीं?
Advertisement
trendingNow11955249

Diwali Quiz: लंका में "माता सीता" कितने दिनों तक रही थीं?

Diwali Quiz: दिवाली के इस पावन अवसर पर हम आपके लिए कुछ रोचक सवाल लेकर आए हैं, ताकि हम यह जान सकें कि आप दिवाली और दिवाली से जुड़ी कथाओं के बारे में कितना जानते हैं.

Diwali Quiz: लंका में "माता सीता" कितने दिनों तक रही थीं?

Diwali Quiz: इस समय पूरा देश दिवाली की तैयारियों में लगा हुआ है. कल 12 नवंबर 2023 को दिवाली का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा. लेकि आज हम आपके लिए दिवाली से जुड़ी एक छोटी सी क्विज लेकर आए हैं, जिसमें हम आपसे कुछ सवाल करेंगे, जिनका आपके सही जवाब देना है. अगर आप कई सालों से यह पर्व मनाते आ रहे हैं, तो आपके यकीनन इन सवालों के जवाब आते होंगे. हालांकि, सवाल इतने आसान नहीं होंगे, इसलिए आप नीचे दिए गए सवालों के जवाब देकर अपनी नॉलेज टेस्ट कर सकते हैं.

सवाल 1 - भगवान राम किस साम्राज्य के राजा थे?
जवाब 1 - भगवान राम अयोध्या के राजा थे.

सवाल 2 - "थलाई दीपावली" किस भारतीय राज्य की एक अनोखी दिवाली प्रथा है?
जवाब 2 - "थलाई दीपावली" एक अनोखी दिवाली परंपरा है, जो तमिलनाडु राज्य में मनाई जाती है. इस परंपरा में दिवाली के दिन दीपक जलाया जाता है, जिसे समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

सवाल 3 - श्रीलंका में दिवाली के त्यौहार को क्या कहा जाता है?
सवाल 3 - दिवाली के त्यौहार को श्रीलंका में "काली पूजा" कहा जाता है. काली पूजा एक हिंदू त्योहार है, जो देवी काली को समर्पित है, जिनकी श्रीलंका में दिवाली के दौरान पूजा की जाती है.

सवाल 4 - दिवाली पर देवी लक्ष्मी के साथ किस भगवान की पूजा की जाती है?
जवाब 4 - दिवाली पर देवी लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

सवाल 5 - किस लोकप्रिय भारतीय स्मारक की नींव दिवाली के दिन रखी गई थी?
जवाब 5 - स्वर्ण मंदिर एक लोकप्रिय भारतीय स्मारक है, जो सिखों के लिए धार्मिक महत्व रखता है. इसकी स्थापना चौथे सिख गुरु, गुरु राम दास ने की थी और इस मंदिर की नींव दिवाली के दिन ही रखी गई थी.

सवाल 6 - बताएं आखिर लंका में "माता सीता" कितने दिनों तक रही थीं?
जवाब 6 - दरअसल, लंका में "माता सीता" कुल 435 दिनों तक रही थीं.

Trending news