Law Entrance Exam: क्‍या आप बनना चाहते हैं देश के नामी वकील? जान लीजिए लॉ में कैसे बनेगा करियर
Advertisement

Law Entrance Exam: क्‍या आप बनना चाहते हैं देश के नामी वकील? जान लीजिए लॉ में कैसे बनेगा करियर

Top college for law: अगर आप लॉ में करियर बनाना चाहते हैं तो आने वाले समय के लिए ये बेहतर विकल्‍प हो सकता है क्‍योंकि भारत में ऐसे नामी वकील भी हैं जो एक सुनावाई के लिए 6 से 15 लाख रुपये फीस लेते हैं. आप भी जान लीजिए इसमें कैसे करियर बनाया जा सकता है?  

फाइल फोटो

Career in law: अगर आप अपने करियर के बारे में प्‍लान कर रहे हैं तो आपको हर क्षेत्र के बारे में थोड़ी-थोड़ी जानकारी होना चाहिए. जिससे आप अपनी रुचि के मुताबिक सही डिसीजन ले पाएं क्‍योंकि ज्‍यादातर बच्‍चे अपने करियर के बारे में ज्‍यादा नहीं सोचते हैं और बस जो घर वाले या बड़े कह देते हैं. उसी के हिसाब से चलते हैं. आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि लॉ में कैसे करियर बनाया जा सकता है और इसके लिए आपको कहां से पढ़ाई करना चाहिए. पढ़ाई के बाद आप कैसे कमाई कर सकते हैं.   

पहले जानते हैं टॉप कॉलेज के बारे में?  

लॉ कॉलेज  कहां है  NIRF रैंकिंग 2022 
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बैंगलोर 1
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली 2
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे 3
विधि के नलसर विश्वविद्यालय हैदराबाद 4
पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल 5
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,   खड़गपुर  6
जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली 7
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गांधीनगर 8
शिक्षा 'ओ' अनुसंधान भुवनेश्वर 9
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर जोधपुर 10

कैसे मिलेगा प्रवेश? 

  • आपको कक्षा 12वीं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी होगी. इसमें कम से कम 45% अंक प्राप्त करना जरूरी है. 12वीं (किसी भी स्ट्रीम) आप किसी भी विषय से कर सकते हैं. 

  • आपको बता दें कि भारत में LLB करने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है. 

  • लॉ प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए आपको लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (LNAT) या CLAT परीक्षा में अच्‍छा स्‍कोर करना होगा. 

LLB में कौन सा कोर्स करें? 

LLB में कई तरह के कोर्स होते हैं. इसमें से आप अपने रुचि के मुताबिक और भविष्‍य में किस क्षेत्र में ज्‍यादा जरूरत होगी. उस हिसाब से कोर्स के बारे में प्‍लान करें. जैसे फैमिली लॉ, क्रिमिनल लॉ, सायबर लॉ, कॉर्पोरेट लॉ. आप सायबर लॉ के बारे में भी प्‍लान कर सकते हैं.    

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश साल्वे एक सुनवाई के लिए 6 से 15 लाख रुपये लेते हैं. वे देश के बड़े वकील के तौर पर फेमस हैं. 

Trending news