पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद चाहिए, तो इन स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow11867857

पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद चाहिए, तो इन स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई

Scholarships 2023: यहां हम आपको कुछ स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स के बारे में शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं. डिटेल जानकारी के लिए आपको संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद चाहिए, तो इन स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई

Scholarships 2023: अगर आपको पढ़ाई के लिए अच्छी धनराशि की जरूरत है तो खबर आपके लिए है. स्टूडेंट्स के लिए इस समय कुछ स्कॉलरशिप प्रोग्राम चल रहे हैं, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स से जुड़ी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. 

LIC HFL Vidyadhan Scholarship
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की ओर से स्टूडेंट्स के लिए एक स्कॉरशिप प्रोग्राम चलाया जाता है. इसके तहत जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलपशिप के तहत क्लास 11-12 वीं, ग्रेजुएशन और मास्टर्स के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. 

इतनी मिलेगी राशि
11- 12वीं में दो साल तक सालाना 15 हजार रुपये मिलते हैं. ग्रेजुएशन में 3 साल तक 25 हजार और पीजी कोर्स के लिए सालाना 2 साल तक 30 हजार रुपये मिलेंगे. आवेदन 30 सितंबर 2023 तक lichousing.com पर कर सकते हैं.

आवेदन के लिए योग्यता
कैंडिडेट के पिछली क्लास में 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी हैं. 
आवेदक के परिवार की आय 3.6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 
क्राइसेस फेस कर रहे बच्चे भी अप्लाई कर सकते हैं. 

Sensodyne IDA Shining Star Scholarship Programme
ये स्कॉलरशिप सेंसोडाइन के मेकर्स, इंडियन डेंटल एसोसिएशन और बडी फॉर स्टडी ने मिलकर लॉन्च की है. इसके तहत डेंटल कोर्स के फर्स्ट ईयर साल के सरकारी या प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी. आवेदन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 है.

आवेदन के लिए योग्यता
इसके लिए वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 
हायर सेकेंडरी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए.

इतनी मिलेगी राशि
चार साल तक कैंडिडेट को सालाना 10,5000 रुपये दिए जाएंगे.  कैंडिडेट को हर साल कम से कम 60 प्रतिशत अंक मेंटेन करने होंगे. 

GSK Scholars Program
जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप के तहत सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे फर्स्ट ईयर के छात्रों को मदद मिलती है. डिटेल्स के लिए gsk.com पर विजिट करें. आवेदन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2023 है. 

आवेदन के लिए योग्यता
कैंडिडेट के 12वीं बोर्ड में 60 परसेंट मार्क्स होने चाहिए. 
आवेदन के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

इतनी मिलेगी राशि
इसके तहत 4.5 साल तक सालाना 1 लाख रुपये छात्रों को मिलते हैं.

Trending news