Advertisement
photoDetails1hindi

Optical Illusion: मात्र 6 सेकेंड के भीतर इन आमों के बीच छिपे तोते को ढूंढने वाले की नजर होगी 6 बाय 6

Optical Illusion: जैसा कि आप ऊपर दी गई फोटो में देख सकते हैं कि एक गोदाम में ढ़ेर सारे आम बिखरे हुए हैं. आम देखने में काफी स्वादिष्ट लग रहे हैं. दरअसल, ये सिंधुरा आम हैं, जो भारत के तमिलनाडु राज्य में पाए जाते हैं. इसकी मिठास के कारण इसे हनी मैंगो (Honey Mango) के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि, अब हम आते हैं आज के चैलेंज पर और वो यह है कि आपको इन आमों के बीच छिपे तोते को मात्र 6 सेकेंड के भीतर ढूंढ़ कर दिखाना है. 

1/2

सवाल - आज का चैलेंज है कि आप दी गई फोटो को सावधानीपूर्वक देखें और उन सभी क्षेत्रों पर ध्यान दें जहां तोता छिपा हो सकता है. क्या आपने तोते को मात्र 6 सेकेंड में ढूंढ़ सकते हैं.

 

2/2

जवाब - आप की उलटी गिनती समाप्त हो गई है, अगर आप अभी तक तोते को नहीं तलाश पाएं हैं, तो आइये हम ही आपको आमों के बीच छिपे तोते को ढूंढ़ कर दिखा देते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़