NVS: जवाहर नवोदय स्कूल में 6वीं क्लास में एडमिशन के लिए करें अप्लाई, शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow11513186

NVS: जवाहर नवोदय स्कूल में 6वीं क्लास में एडमिशन के लिए करें अप्लाई, शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

NVS Admission 2023: नवोदय स्कूलों में 6वीं क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2023 को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में इससे पहले ही स्टूडेंट्स नवोदय स्कूल में एडमिशन के लिए अप्लाई कर दें. 

NVS: जवाहर नवोदय स्कूल में 6वीं क्लास में एडमिशन के लिए करें अप्लाई, शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Applications 2023: ऐसे पेरेंट्स के लिए अहम सूचना है, जो नवोदय स्कूलों में बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं. दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए 6वीं क्लास में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत कर दी है. अब जो स्टूडेंट्स जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 (JNVST 2023) में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे या उनके पेरेंट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

जरूरी बातें
कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए जिस बच्चे का रजिस्ट्रेशन करना हैं उसका जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना चाहिए. इसमें दोनों तारीख शामिल हैं.
जो स्टूडेंट्स एकेडमिक ईयर 2022- 23 में सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 5वीं में पढ़ रहे हैं, वे ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
स्टूडेंट जिस जिले के नवोदय स्कूल में एडमिशन चाहता है, उसी जिले में 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए. 

प्रवेश परीक्षा
नवोदय स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को सुबह 11.30 बजे से होगा. जवाहरलाल नेहरू विद्यालय की चयन परीक्षा 2023 का रिजल्ट जून 2023 तक ऐलान किए जाने की संभावना है. 
 
जानें कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा में 80 सवालों के जवाब देना होगा और पेपर 100 नंबर का होगा. परीक्षा में मेंटल एबिलिटी टेस्ट से जुड़े 40 सवाल पूछे जाएंगे. 50 नंबर्स के इन सवालों को सॉल्व करने के लिए 60 मिनट का वक्त मिलेगा. अर्थमेटिक के 20 सवाल होंगे जो 25 नंबर के होंगे. इनके लिए 30 मिनट दिए जाएंगे. लेंगुएट टेस्ट के 20 सवाल होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन्हें  के सॉल्व करने के लिए भी 30 मिनट का समय मिलेगा. इस तरह स्टूडेंट्स को पूरी पेपर सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का वक्त मिलेगा. 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं. 
अब होम पेज पर 'कक्षा VI जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.01.2023 है' पर क्लिक करें. 
इसके बाद 'कक्षा VI पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर जाएं. 
अब सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
इसके बाद अच्छी तरह से चेक करके एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें.
आगे के लिए एक आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें.

ये हैं सीट अलॉटमेंट के नियम
जिले में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाकों से आने वाले स्टूडेंट्स को दी जाएंगी. 
एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैटेगरी के स्टूडेंट्स को सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्वेशन दिया जाएगा.
कम से कम एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए रिजर्व रहेंगी.

Trending news