NEET UG 2022 Guidelines: गलती से भी ले जाना ना भूलें ये डॉक्यूमेंट, वरना हो जाएगा एक साल बर्बाद
Advertisement
trendingNow11260159

NEET UG 2022 Guidelines: गलती से भी ले जाना ना भूलें ये डॉक्यूमेंट, वरना हो जाएगा एक साल बर्बाद

NEET UG 2022 Guidelines: छात्र अंतिम समय तक परीक्षा की तैयारी में लगे रहते हैं, जिस कारण वे कोई ना कोई जरूरी समान या डॉक्यूमेंट परीक्षा केंद्र पर ले जाना भूल जाते हैं और इसी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए यहां हम सभी आवश्यक गाइडलाइंस और अंतिम मिनट के सुझावों का उल्लेख कर रहे हैं ताकि छात्र अपने संबंधित नीट परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से पहले कुछ भी ले जाना ना भूलें.

NEET UG 2022 Guidelines: गलती से भी ले जाना ना भूलें ये डॉक्यूमेंट, वरना हो जाएगा एक साल बर्बाद

NEET UG 2022 Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानि 17 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातक (NEET UG Exam 2022) आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, नीट यूजी 2022 का आयोजन आज दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा देश के 497 शहरों सहित भारत के बाहर 14 शहरों में विभिन्न नीट परीक्षा केंद्रों पर आजोजित की जाएगी.  

ऐसा देखा गया है कि छात्र अंतिम समय तक परीक्षा की तैयारी में लगे रहते हैं, जिस कारण वे कोई ना कोई जरूरी समान या डॉक्यूमेंट परीक्षा केंद्र पर ले जाना भूल जाते हैं और इसी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए यहां हम सभी आवश्यक गाइडलाइंस और अंतिम मिनट के सुझावों का उल्लेख कर रहे हैं ताकि छात्र अपने संबंधित नीट परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से पहले कुछ भी ले जाना ना भूलें. 

NEET UG 2022: जानें, किन चीजों को ले जाने की है अनुमति
1. छात्रों को अपने साथ पानी की बोतल लाने की अनुमति है, जो कि ट्रांसपेरेंट होनी चाहिए.
2. छात्र अपने साथ हैंड सैनिटाइजर की 50 मिली की बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं. 
3. छात्रों को अपने साथ नीट एडमिट कार्ड, सेल्फ डेक्लरेशन फॉर्म और अंडरटेकिंग फॉर्म ले जाना अनिवार्य है.  
4. छात्र अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर जाएं, जिसमें से एक फोटो अटेंडेंस शीट पर लगाई जाएगी.
5. परीक्षा देने के लिए छात्र अपने साथ नीले या काले बॉलपॉइंट पेन जरूर लेकर जाएं. 

CUET: सेंटर पर जरूर ले जाएं ये Document, वरना घर बैठना पड़ेगा 1 साल, जानें Guideline

NEET UG 2022: जानें, किन चीजों को ले जाने की नहीं है अनुमति
1. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे - ब्लूटूथ, मोबाइल, कैलकुलेटर, माइक्रोफोन, स्मार्ट वॉच आदि ले जाने की अनुमति नहीं है. 
2. छात्र परीक्षा हॉल में कोई भी खाने का सामान साथ नहीं ले जा सकते हैं. 
3. छात्रों को परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के आभूषण (Jewellery) पहन कर जाने की अनुमति नहीं है. 
4. परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के अलावा कोई भी अन्य डॉक्यूमेंट ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों या संस्थानों में एमबीबीएस (MBBS) या बीडीएस (BDS) कोर्स की सीट हासिल करने के लिए नीट यूजी 2022 की परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

छात्रों से अनुरोध है कि वे आज परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपना बैग सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे - नीट एडमिट कार्ड 2022 (NEET Admit Card 2022), पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और पेन आदि के साथ तैयार कर लें. इसके अलावा छात्र आखिरी समय पर होने वाली परेशानी से बचने के लिए 2 घंटे पहले नीट परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं.

Trending news