NEET UG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल रिलीज करेगा परीक्षा परिणाम, इन आसान स्टेप्स की मदद से देखें
Advertisement
trendingNow11339160

NEET UG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल रिलीज करेगा परीक्षा परिणाम, इन आसान स्टेप्स की मदद से देखें

NEET UG 2022 Exam Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency ) द्वारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम, राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा 2022 ( National Eligibility Entrance Test 2022 ) का रिजल्ट 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. यहां जानें परिणाम चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया..

NEET UG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल रिलीज करेगा परीक्षा परिणाम, इन आसान स्टेप्स की मदद से देखें

NEET UG 2022 Exam Result: मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक ऐसे छात्र जिन्होंने नीट यूजी 2022 की परीक्षा ( NEET UG 2022 Exam ) में हिस्सा लिया है, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency ) द्वारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम, राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा 2022 ( National Eligibility Entrance Test 2022 ) का रिजल्ट 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.

पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर रिजल्ट उपल्ब्ध हो सकेगा. हालांकि, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( National Testing Agency ) ने नीट यूजी रिजल्ट 2022 को लेकर ऐसी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. यहां हम आपको इस परीक्षा का रिजल्ट देखने की आसान प्रक्रिया

परीक्षा परिणाम के साथ फाइनल आंसर-की होगी रिलीज 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 17 जुलाई को 18.79 लाख कैंडिडेट्स के लिए नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की 31 अगस्त को जारी की गई थी. साथ ही कैंडिडेट्स से उनके ऑब्जेक्शन 2 सितंबर 2022 तक आमंत्रित किए गए थे. प्राप्त ऑब्जेक्शन की जांच एक्सपर्ट द्वारा की गई. इसके बाद नीट यूजी रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी.

इन स्टेप्स की मदद से चेक करें परीक्षा परिणाम
सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
इसके बाद 'View NEET UG 2022 Result' लिंक पर क्लिक करें.
यहां अभ्यर्थी सभी जानकारी दर्ज करें.
नीट स्कोरकार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
इसे डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.

Trending news