Quiz: इस 1 किलो के जीव को देखते ही डर के भाग जाता है सांपों का राजा किंग कोबरा?
Advertisement

Quiz: इस 1 किलो के जीव को देखते ही डर के भाग जाता है सांपों का राजा किंग कोबरा?

Quiz Questions: सांपों के बारे में आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए हमने यहां कुछ सवाल और उनके जवाब बताए हैं जो आपके काम आ सकते हैं.

Quiz: इस 1 किलो के जीव को देखते ही डर के भाग जाता है सांपों का राजा किंग कोबरा?

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - किंग कोबरा कितना जहरीला होता है?
जवाब 1 - इसका जहर बेहद खतरनाक होता है. किंग कोबरा, जब किसी को काटता है, तब वह न्यूरोटॉक्सिन की मात्रा बड़ी संख्या में छोड़ता है. इसके जहर का 10वां हिस्सा भी 20 लोगों को मार सकता है.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप कौन सा है?
जवाब 2 - लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के मुताबिक किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है. यह दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला सांप भी है. इस सांप की लंबाई 18 फीट (5.4 मीटर) तक हो सकती है.

सवाल 3 - एक सांप की उम्र कितनी होती है?
जवाब 3 - सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिंदा रहते हैं, बाल पायथन्स लगभग 20-30 साल तक जिन्दा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 साल तक जीवित रहते हैं.

सवाल 4 - कौन से जीव को देखते ही भाग खड़ा होता है सांपों का राजा किंग कोबरा?
जवाब 4 - इस जीव का नाम मीरकैट है यह साउथ अफ्रीका के कालाहारी रेगिस्तान में पाया जाता है.

सवाल 5 - मीरकैट में कितना होता है वजन और कितनी होती है लंबाई?
जवाब 5 - यह आमतौर पर एक फीट लंबा होता है वहीं इसका वजन मात्र एक किलो होता है. ये हमेशा झुंड में ही रहते हैं.

Trending news