JEE Mains 2023: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, यहां से पास हुए तो मल्‍टीनेशनल कंपनी में मिलेगी जॉब!
Advertisement
trendingNow11563029

JEE Mains 2023: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, यहां से पास हुए तो मल्‍टीनेशनल कंपनी में मिलेगी जॉब!

Top Engineering Colleges of India: जेईई मेन 2023 का रिजल्‍ट आ चुका है और अब कुछ ही दिनों में इसकी एडवांस परीक्षा होने वाली है. हर साल IIT जानेका सपना लाखों बच्‍चे देखते हैं. ऐसे में आपको जरूर जानना चाहिए कि देश के टॉप 20 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं?   

फाइल फोटो

Engineering Colleges: जेईई मेन 2023 (JEE Main exam result)  एग्‍जाम के रिजल्‍ट आ चुके हैं और अब इंजीनियरिंग करने का सपना देखने वाले बच्‍चे टॉप कॉलेज के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले हैं तो आपको इस उनकी रैंकिंंग के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्‍योंकि अगर आप ये गलती कर देंगे तो आपके करियर में बहुत कुछ दिक्‍कत आ सकती है. इन कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाले स्‍टूडेंट आज भारत ही नहीं दुनिया के हर कोने में काम कर रहे हैं. कई विद्यार्थी अपना स्‍टार्टअप शुरू कर चुके हैं और करोड़ों की कंपनी बना चुके हैं.         

कैसे तय होती है रैंकिंग? 

एनआईआरएफ हर साल कॉलेज की रैंकिंग जारी करता है. इसके लिए तय मापदंड होते हैं. जैसे कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) और प्लेसमेंट (Placement) के अलावा भी कई बातों का ध्‍यान रखा जाता है. ऐसे में अगर आप भी भविष्‍य में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस लिस्‍ट को ध्‍यान से जरूर देखना चाहिए. इसके बाद ही आप B.Tech या BE कोर्स के लिए किसी कॉलेज को सेलेक्‍ट करें. लोगों को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों को तलाशने में कई दिक्कतों का सामना करना होता है. ऐसे में आप इस लिस्‍ट को देख सकते हैं.  

NIRF हर साल इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंंग तारी करता है. आप इस लिस्‍ट में देश के टॉप 20 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में देख सकते हैं.  

क्र.सं कॉलेज / इंस्टीट्यूट स्कोर
1 आईआईटी मद्रास (IIT Madras) 90.04
2 आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) 88.12
3 आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) 83.96
4 आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) 82.56
5 आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) 78.89
6 आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) 76.7
7 आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) 72.98
8 एनआईटी त्रिची (NIT Trichy) 69.17
9 आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) 68.03
10 एनआईटीके सुरथकल (NITK Surathkal)  66.04
11 जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) 65.68
12 वीआईटी वेल्लोर (VIT Vellore) 65.53
13
आईआईटी बीएचयू वाराणसी (IIT BHU Varanasi) 
63.51
14 आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad)  63.5
15
एनआईटी राउरकेला (NIT Rourkela) 
62.36
16 आईआईटी इंदौर (IIT Indore)  61.68
17 अन्ना विश्वविद्यालय (Anna University)  61.41
18
आईसीटी मुंबई (ICT Mumbai)
61.4
19 अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vishwa Vidyapeetham)  60.92
20 आईआईटी मंडी (IIT Mandi)  60.43

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news