JEE Main 2023: ऐसे कैंडिडेट्स, जिन्होंने JEE Mains 2023 के सेशन 1 के लिए एक अधिक फॉर्म भरे हैं, उन छात्रों के एप्लिकेशन होल्ड कर लिए गए हैं.
Trending Photos
JEE Main 2023: आज से जेईई मेन 2023 की परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा अपने तय समय से ही परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई थी. हालांकि, आज कई छात्रों की परीक्षा किसी ना किसी कारण से छूट गई थी, जिसको लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है. जो छात्र आज जेईई मेन 2023 की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस पढ़ सकते हैं.
इन छात्रों के एप्लिकेशन हुए होल्ड
जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि ऐसे कैंडिडेट्स, जिन्होंने JEE Mains 2023 के सेशन 1 के लिए एक अधिक फॉर्म भरे हैं, उन छात्रों के एप्लिकेशन होल्ड कर लिए गए हैं. इसके अलावा इन छात्रों की स्क्रूटनी भी की जा रही है और साथ ही इस संबंध में इन छात्रों की रजिस्टर्ड मेल आईडी पर जानकारी भी दे दी गई है.
क्लेरीफिकेशन के बाद ही मिलेगा दूसरा मौका
वहीं, जो छात्र आज के जेईई मेन का पेपर देने में असफल रहे हैं, उन्हें अब दोबारा परीक्षा देने का मौका तभी दिया जाएगा, जब वे अपनी आइडेंटिटी साबित कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें अपना एक क्लेरीफिकेशन NTA को भेजना होगा. बता दें कि इन छात्रों की परीक्षा को लेकर अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है. छात्रों द्वारा क्लेरिफिकेशन दर्ज करने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा और उसी बेसिस पर जेईई मेन 2023 का रिएग्जाम आयोजित किया जाएगा.