IGNOU ने 3 भाषाओं में शुरू किया जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन PG Diploma कोर्स, देखें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11552821

IGNOU ने 3 भाषाओं में शुरू किया जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन PG Diploma कोर्स, देखें पूरी डिटेल

IGNOU PG Diploma in Journalism and Mass Communication: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले छात्र इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

IGNOU ने 3 भाषाओं में शुरू किया जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन PG Diploma कोर्स, देखें पूरी डिटेल

IGNOU PG Diploma in Journalism and Mass Communication: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में एक नया पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा (PG Diploma) कोर्स शुरू किया है. इग्नू का यह पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स ऑनलाइन मोड में और तीन भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में उपलब्ध है.

जो छात्र जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के इस पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे इग्नू की इस ऑफिशियल वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

बात करें इस कोर्स के एलिजिबिलिटी की, तो किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले छात्र इस कोर्स के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. छात्र ध्यान दें कि इस कोर्स की अवधि 1 साल की है.

IGNOU PG Diploma in Journalism and Mass Communication: जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

1. सबसे पहले छात्र इग्नू की इस ऑफिशियल वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं.

2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इन पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिंक पर क्लिक करें.

3. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, यहां आप साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. इसके बाद आप मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें. 

5. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप एप्लिकेशन फॉर्म भरें.

6. अब आप अंत में ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

7. आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

जानें कितनी देनी होगी फीस
इग्नू पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स के फीस स्ट्रक्चर की बात करें, तो इस कोर्स के लिए छात्रों को 12,500 रुपये का भुगतान करना होगा.

इसके अलावा इस कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. शिखा राय से 011-29571608 पर या shikarai@ignou.ac.in पर ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं.

Trending news