IGNOU ने जनवरी 2023 सेशन में होने वाले नए एडमिशन के लिए आखिरी तारीख बढ़ाई, जानें कैसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow11553715

IGNOU ने जनवरी 2023 सेशन में होने वाले नए एडमिशन के लिए आखिरी तारीख बढ़ाई, जानें कैसे करें आवेदन

IGNOU January 2023 Admission: इग्नू में जनवरी 2023 सेशन में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र अब 10 फरवरी तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन करवा सकते हैं.

IGNOU ने जनवरी 2023 सेशन में होने वाले नए एडमिशन के लिए आखिरी तारीख बढ़ाई, जानें कैसे करें आवेदन

IGNOU January 2023 Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2023 चक्र के लिए नए सिरे से एडमिशन लेने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. सभी कार्यक्रमों (ऑनलाइन और ओडीएल मोड दोनों के लिए) में एडमिशन के लिए तारीख 10 फरवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है. जो छात्र इस सेशन में एडमिशन लेने के इच्छुक है, वे इग्नू की इन आधिकारिक वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in या ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इग्नू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा, "जनवरी 2023 चक्र के लिए सभी कार्यक्रमों में एडमिशन (ऑनलाइन और ओडीएल दोनों मोड के लिए) लेने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है."

fallback

IGNOU January 2023 Admission: इन स्टेप्स के जरिए करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप्स 1: छात्र सबसे पहले इन आधिकारिक वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in और ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं.

स्टेप्स 2: इसके बाद आप यहां खुद को रजिस्टर कर लॉगिन क्रेडेंशियल्स क्रिएट करें.

स्टेप्स 3: अब आप लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यन से लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म फिल करें.

स्टेप्स 4: इसके बाद आप मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट का बटन पर क्लिक करें.

स्टेप्स 5: अब आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म और फीस रसीद को डाउनलोड करें सेव कर लें.

Trending news