HTET Result 2022: TGT में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, PGT में केवल 9.85% हुए पास
Advertisement

HTET Result 2022: TGT में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, PGT में केवल 9.85% हुए पास

HTET Result 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने परीक्षा की फाइनल आंसर की (HTET Final Answer Key) भी जारी कर दी है.

HTET Result 2022: TGT में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, PGT में केवल 9.85% हुए पास

HTET Result 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की तरफ से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana TET Exam 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे HTET की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in और haryanatet.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

इसके अलावा बता दें कि बोर्ड की ओर से परीक्षा की फाइनल आंसर की (HTET Final Answer Key) भी जारी कर दी गई है. इससे पहले बोर्ड ने 7 दिसंबर 2022 को प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए विडो बंद कर दी थी. वहीं हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन  3 और 4 दिसंबर को किया गया था.

HTET Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. अभ्यर्थी सबसे पहले HTET की ऑफिशियल वेबसाइट  haryanatet.in या bseh.org.in पर जाएं.
2. इसके बाद इंपोर्टेंट इंस्ट्रक्शन सेक्शन (Important Instruction Section) में HTET 2022 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करें.
4. लॉग इन करने के बाद आप साइन इन करें, जिसके बाद आपका HTET Result 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए इस डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

यहां जानें क्या रहा HTET 2022 का रिजल्ट
1. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) का रिजल्ट 9.85% रहा.
2. प्राइमरी टीचर (PRT) का रिजल्ट 15.83 % रहा.
3. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) का रिजल्ट 16.46% रहा.

Trending news