BJP के घोषणा पत्र के केंद्र में लड़कियां और युवा, जीत पर देगी साइकिल और स्कूटी, 8 लाख युवाओं को रोजगार
Advertisement
trendingNow11428070

BJP के घोषणा पत्र के केंद्र में लड़कियां और युवा, जीत पर देगी साइकिल और स्कूटी, 8 लाख युवाओं को रोजगार

Himachal Pradesh Election 2022: भाजपा सरकार सत्ता में आई तो युवाओं के लिए "हिम स्टार्टअप योजना" शुरू करेगी. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि योजना के तहत स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 900 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा.

BJP के घोषणा पत्र के केंद्र में लड़कियां और युवा, जीत पर देगी साइकिल और स्कूटी, 8 लाख युवाओं को रोजगार

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को साइकिल दी जाएगी और हाईयर एजुकेशन की पढ़ाई कर रही छात्राओं को स्कूटी मिलेगी. हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 12 नवंबर को होने हैं. 

बता दें पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी घोषणा पत्र का मसौदा तैयार करने के लिए आम जनता से टिप्पणियां और सुझाव लेने के लिए एक समिति भी गठित की थी.

भाजपा सरकार सत्ता में आई तो युवाओं के लिए "हिम स्टार्टअप योजना" शुरू करेगी. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि योजना के तहत स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 900 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा. जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि भाजपा युवाओं को 8 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करेगी और इसमें सरकारी नौकरी और आर्थिक क्षेत्र (Economic Zone) में चल रहे कार्य शामिल होंगे.

इसके अतिरिक्त महिला मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए, जेपी नड्डा ने सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा करते हुए उनके लिए पार्टी का अलग घोषणा पत्र जारी किया है. 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि "हम यहां 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे. स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को ध्यान में रखते हुए और प्राथमिक स्वास्थ्य को और मजबूत करना होगा. इसी के साथ हर विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिकों की संख्या दोगुनी की जाएगी ताकि दूर-दराज के लोगों को स्वास्थ्य लाभ आसानी से मिल सके."

Trending news