Quiz: केले फ्रिज में क्यों नहीं रखने चाहिए?
Advertisement
trendingNow11907057

Quiz: केले फ्रिज में क्यों नहीं रखने चाहिए?

Knowledge With Fact GK: जनरल नॉलेज बढ़ाने के अलग अलग सोर्स हो सकते हैं वह डिजिटल भी हो सकते हैं किताबें अखबार और मैग्जीन भी हो सकते हैं.

Quiz: केले फ्रिज में क्यों नहीं रखने चाहिए?

Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - कौन सा फल है जिसे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए?
जवाब 1 - बीज वाले फल जैसे आड़ू, आलूबुखारा और चेरी को भी फ्रिज में ना रखें. कम तापमान में इनमें मौजूद एंजाइम एक्टिव हो जाते हैं और फल जल्दी पक जाता है. 

सवाल 2 - क्या ठंड में केले का सेवन कर सकते हैं?
जवाब 2 - खाने की कुछ चीजों की तासीर ठंडी होती है और कुछ की गरम होती है. इसलिए अगर आपको सर्दी ज़ुकाम है तो ठंडी चीजों को खाना अवॉयड करना चाहिए जिन में से एक है केला.

सवाल 3 - केले को ताजा कैसे रखें?
जवाब 3 - केले को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इसे दूसरे फलों से अलग टांगकर रखना चाहिए.

सवाल 4 - केला खाने के बाद क्या करना चाहिए?
जवाब 4 - केला खाने के तुरंत बाद खट्टे या खट्टे फल खाने से अपच या परेशानी हो सकती है.

सवाल 5 - केले फ्रिज में क्यों नहीं रखने चाहिए?
जवाब 5 - केले के तने से एथिलीन नामक गैस निकलती है, जिससे केला फ्रिज में रखने पर जल्दी काला हो जाता है. साथ ही यह आसपास के फलों को भी खराब कर देता है. इसलिए केले को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

Trending news