Quiz: वो कौन सी चीज है,जो फ्रीज में रखने के बाद भी गरम रहती है?
Advertisement
trendingNow11917650

Quiz: वो कौन सी चीज है,जो फ्रीज में रखने के बाद भी गरम रहती है?

Current Events Quiz: सरकारी नौकरी का एग्जाम हो या फिर कॉलेज-यूनिवर्सिटी में एडमिश के लिए परीक्षा हो सबमें एक चीज कॉमन रहती है और वो है जनरल नॉलेज.

Quiz: वो कौन सी चीज है,जो फ्रीज में रखने के बाद भी गरम रहती है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 1 - न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला यह पक्षी वहां का राष्ट्रीय पक्षी है और वहां के निवासियों को विश्व के अन्य भागों में कीवी नाम से ही बुलाया जाता है. कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

सवाल 2 - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है ?
जवाब 2 - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.

सवाल 3 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 3 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

सवाल 4 - दुनिया के किस देश में लाल अंगूरू पाया जाता है?
जवाब 4 - जापान में लाल अंगूरू पाया जाता है.

सवाल 5 - अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 5 - यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

सवाल 6 - वो कौन सी चीज़ है,जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी गरम रहती है?
जवाब 6 - गरम मसाला चीज है,जो फ्रीज में रखने के बाद भी गरम रहता है.

सवाल 7 - नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है ?
जवाब 7 - नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी चिली में पाई जाती है.

Trending news