Diversity In Names of India: इस देश में विविधताएं सिर्फ वेशभूषा, खानपान और रीति-रिवाज में ही देखने को नहीं मिलती, बल्कि इस खूबसूरत देश के नाम में भी बहुत विविधता है. आइए जानते हैं भारत के अनोखे नाम कौन-कौन से हैं....
Trending Photos
Diversity In Names of India: भारत एक ऐसा देश है जो विविधताओं से भरा है. यहां की संस्कृति सदियों पुरानी है और बदलती सभ्यताओं का भी अपना एक इतिहास रहा है. भारत के कुछ मशहूर नाम तो आपको भी पता ही होंगे. आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत के 7 नामों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से कुछ तो आप भी नहीं जानते होंगे. आइए जानते हैं क्या हैं ये नाम...
भारत:
इस नाम से हमारा देश सबसे ज्यादा मशहूर है, क्योंकि यह नाम देश का सबसे प्रमुख और सबसे ज्यादा जाना जाने वाला नाम है. कहा जाता है कि इस नाम की उत्पत्ति भारतवर्ष शब्द से हुई है.
भारतवर्ष:
इतिहास के मुताबिक हमारे देश का यह नाम ऋषभदेव के 100वें पुत्र भरत के नाम पर पड़ा था. प्राचीन ग्रंथों के अनुसार भरत चक्रवर्ती सम्राट थे. इसी के बाद से हमारे देश को भारत भी कहा जाने लगा.
हिंदुस्तान:
फारसी और अरबी भाषा से प्रचलित यह हमारे मुल्क का एक अन ऑफिशियल नाम है, जिसका इस्तेमाल कई किताबों, दस्तावेजों और लेखों में मिलता है.
जम्बूद्वीप:
शास्त्रों में भारत को जम्बूद्वीप नाम दिया गया है. आज भी इंडोनेशिया, बाली और थाइलैंड में भारतीय उपमहाद्वीप के लिए यह नाम यूज किया जाता है.
भारतखंड:
वेदों और महाकाव्यों जैसे रामायण, महाभारत, गीता और पुराणों समेत कई भारतीय प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में इस नाम का उल्लेख मिलता है.
इंडिया:
इस अंग्रेजी शब्द की उत्पत्ति इण्डस यानि सिंधु शब्द से हुई. यह पाकिस्तान, भारत (जम्मू और कश्मीर) और चीन (पश्चिमी तिब्बत) के मध्य से बहती है. आज पूरी दुनिया में भारत का यही अंग्रेजी नाम सबसे ज्यादा मशहूर है. इतिहास के मुताबिक यह नाम शब्द चौथी सदी में यूनानियों द्वारा इस्तेमाल किया था.
अजनाभवर्ष:
भारत के कई पुराने हैं, इन नामों में से एक अजनाभवर्ष भी है. यह नाम आपने शायद भी पहले कभी सुना होगा, पहले देश का नाम अजनाभवर्ष ही हुआ करता था.