GK Quiz in Hindi: बताएं आखिर नालंदा विश्वविद्यालय को किसके द्वारा तोड़ा गया था?
Advertisement

GK Quiz in Hindi: बताएं आखिर नालंदा विश्वविद्यालय को किसके द्वारा तोड़ा गया था?

General Knowledge Quiz: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.

GK Quiz in Hindi: बताएं आखिर नालंदा विश्वविद्यालय को किसके द्वारा तोड़ा गया था?

GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.

सवाल 1 - सबसे प्रसिद्ध पुस्तक "Life of Pi" के लेखक कौन हैं?

(क) यान मार्टेल
(ख) डॉन ब्राउन
(ग) गाय सोरमन
(घ) रस्किन बॉन्ड

जवाब - विश्व की सबसे प्रसिद्ध पुस्तकों में से एक "Life of Pi" के लेखक यान मार्टेल हैं.

सवाल 2 - सूर्य और पृथ्वी के बीच सबसे कम दूरी किस दिन होती है?

(क) 22 दिसंबर
(ख) 21 जून
(ग) 22 सितम्बर
(घ) 4 जनवरी

जवाब 2 - सूर्य और पृथ्वी के बीच सबसे कम दूरी 4 जनवरी को होती है, और इसे Perihelion कहा जाता है.

सवाल 3 - नालंदा विश्वविद्यालय को किसने तोड़ा था?

(क) कुतुबुद्दीन ऐबक
(ख) मुहम्मद गोरी
(ग) बख्तियार खिलजी
(घ) महमूद गजनवी

जवाब 3 - नालंदा विश्वविद्यालय को बख्तियार खिलजी द्वारा तोड़ा गया था.

सवाल 4 - निम्नलिखित में से किस लाइट में सबसे ज्यादा एनर्जी होती है?

(क) रैड लाइट में
(ख) वॉयलेट लाइट में 
(ग) सियान लाइट में
(घ) ग्रीन लाइट में

जवाब 4 - दरअसल, वॉयलेट लाइट की फ्रीक्वेंसी सबसे ज्यादा होती है, इसलिए इस लाइट की एनर्जी भी सबसे अधिक होती है.

सवाल 5 - एक बैरल तेल लगभग कितने लीटर के बराबर होता है?

(क) 141 लीटर
(ख) 159 लीटर
(ग) 265 लीटर
(घ) 313 लीटर

जवाब 5 - एक बैरल तेल लगभग 159 लीटर के बराबर होता है.

Trending news