GK Quiz: जो छात्र किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.
Trending Photos
GK Quiz: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.
सवाल 1 - भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस साल हुई थी?
(क) 1935
(ख) 1990
(ग) 1907
(घ) 1947
जवाब 1 - (क) 1935
- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी. इसका केंद्रीय कार्यालय शुरू में कलकत्ता में स्थापित किया गया था, जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया.
सवाल 2 - ब्लड ग्रुप (Blood Group) की खोज किसने की थी?
(क) लैंडस्टीनर
(ख) फंक
(ग) जॉन वॉवेल
(घ) मैकमोहन सिल्वा
जवाब 2 - (क) लैंडस्टीनर
- ब्लड ग्रुप की खोज सन् 1901 में कार्ल लैंडस्टीनर ने की थी और इसके लिए उन्हें सन् 1930 में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
सवाल 3 - पूरे ब्रह्मांड का ओरिजिन पॉइंट कौन सा है?
(क) सुपरनोवा
(ख) न्यूट्रॉन
(ग) ब्लैक होल
(घ) प्रॉक्सिमा सेंचुरी
जवाब 3 - (क) सुपरनोवा
- पूरे ब्रह्मांड का ओरिजिन पॉइंट को सुपरनोवा कहते हैं.
सवाल 4 - एशिया का लॉस वेगस किसे कहते हैं?
(क) टोक्यो
(ख) नई दिल्ली
(ग) मकाउ
(घ) बैंकॉक
जवाब 4 - (ग) मकाउ
- मकाउ की लगभग 90% अर्थव्यवस्था सर्विस सेक्टर पर आधारित है, जिसमें जुआ और पर्यटन सबसे बड़े इकोनॉमिक फैक्टर हैं. इसलिए अक्सर मकाउ को "एशिया का लॉस वेगस" कहा जाता है.
सवाल 5 - किस एकमात्र पाकिस्तानी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?
(क) खान बहादुर खान
(ख) मुहम्मद अली जिन्ना
(ग) खान अब्दुल गफ्फार खान
(घ) लियाकत अली
जवाब 5 - (ग) खान अब्दुल गफ्फार खान
- खान अब्दुल गफ्फार खान वो एकमात्र पाकिस्तानी हैं, जिन्हें 1987 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 1984 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे