Quiz: केले के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
Advertisement
trendingNow11889665

Quiz: केले के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?

General Knowledge Test: आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं.

Quiz: केले के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?

GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - सबसे ज्यादा माचिस की खपत किस देश में होती है?
जवाब 1 - सबसे ज्यादा माचिस की खपत भारत में होती है.

सवाल 2 - इंसान रात को सोते वक्त कितनी बार करवट बदलता है?
जवाब 2 - इंसान रात को सोते वक्त 40-50 बार करवट बदलता है.

सवाल 3 - किस देश में हजारों लोगों का नाम ABCDE है?
जवाब 3 - अमेरिका में हजारों लोगों का नाम ABCDE है.

सवाल 4 - फेसबुक का पुराना नाम क्या था?
जवाब 4 - फेसबुक का पुराना नाम द फेसबुक था.

सवाल 5 - मछली के तेल में कौन सा विटामिन होता है?
जवाब 5 - मछली के तेल में विटामिन सी होता है.

सवाल 6 - राष्ट्रीय युवा दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
जवाब 6 - राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है.

सवाल 7 - राष्ट्रीय पक्षी दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
जवाब 7 - राष्ट्रीय पक्षी दिवस 12 नवंबर को मनाया जाता है.

सवाल 8 - वो क्या है जिसे काटने के बाद सब गाना गाने लगते हैं?
जवाब 8 - बर्थ-डे केक काटने के बाद सब गाना गाने लगते हैं.

सवाल 9 - चना में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब 9 - चना में विटामिन सी पाया जाता है.

सवाल 10 - केला के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 10 - केला के साथ अंडा खाने से इंसान मर सकता है.

Trending news