DU UG Admission 2022: CSAS राउंड 3 अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, 17 नवंबर तक भरनी होगी एडमिशन फीस
Advertisement

DU UG Admission 2022: CSAS राउंड 3 अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, 17 नवंबर तक भरनी होगी एडमिशन फीस

DU UG Admission 2022: छात्रों को 14 नवंबर (सुबह 10 बजे) से 15 नवंबर (शाम 4:59 बजे) तक अलॉटेड सीटों पर अपनी स्वीकृति जमा करनी होगी.

DU UG Admission 2022: CSAS राउंड 3 अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, 17 नवंबर तक भरनी होगी एडमिशन फीस

DU UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) आज रविवार, 13 नवंबर 2022 को अंडरग्रेजुएट (UG) पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए सीएसएएस 2022 राउंड 3 अलॉटमेंट लिस्ट (CSAS 2022 Round 3 Allotment List) जारी करेगा. छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट- admission.uod.ac.in पर जाकर डीयू यूजी एडमिशन राउंड 3 अलॉटमेंट लिस्ट (DU UG Admission Round 3 Allotment List) की जांच कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

सीएसएएस 2022 राउंड 3 लिस्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को उनके सीयूईटी आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करना होगा. बता दें कि प्रेफरेंस फिल करने के दौरान आवेदकों द्वारा चुने गए पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के कॉम्बिनेशन का उपयोग करके ही डीयू सीएसएएस अलॉटमेंट लिस्ट तैयार की गई है.

छात्रों को 14 नवंबर (सुबह 10 बजे) से 15 नवंबर (शाम 4:59 बजे) तक अलॉटेड सीटों पर अपनी स्वीकृति जमा करनी होगी. स्वीकृति जमा करने के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्धित कॉलेज 14 नवंबर से 16 नवंबर तक शाम 4:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदनों को वेरिफाई और अप्रूव करेंगे. इसके बाद छात्र 17 नवंबर, 2022 तक एडमिशन फीस जमा कर सकते हैं.

DU CSAS Round 3 Allotment List: जानें कैसे करें डाउनलोड

छात्रों को सबसे पहले डीयू यूजी एडमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा.
इसके बाद होम पेज पर दिए गए डीयू राउंड 3 सीएसएएस अलॉटमेंट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
अब आप यहां अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करते ही सीएसएएस राउंड थ्री अलॉटमेंट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
छात्रों के लिए सीएसएएस राउंड 3 अलॉटमेंट लिस्ट को डाउनलोड करना और एक प्रिंटआउट लेना अनिवार्य है, क्योंकि आगे ए़डमिशन प्रोसेस के लिए इसकी आवश्यकता हो सकती है.

Trending news