DU Admissions 2023: गैप ईयर के बाद एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए CUET हुआ अनिवार्य, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11576459

DU Admissions 2023: गैप ईयर के बाद एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए CUET हुआ अनिवार्य, जानें पूरी डिटेल

DU Admissions 2023: पिछले साल की तरह ही इस साल भी सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन सीयूईटी (CUET) के अंकों के आधार पर होगा न कि कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर.

DU Admissions 2023: गैप ईयर के बाद एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए CUET हुआ अनिवार्य, जानें पूरी डिटेल

DU Admissions 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को सूचित किया कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए गैप ईयर बार नहीं होगा, लेकिन ऐसे उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) में उपस्थित होना होगा.

यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक वेबिनार में एडमिशन की डीन हनीत गांधी ने भी छात्रों को अधिक से अधिक कोर्सेज चुनने की सलाह दी और यह छात्रों से यह भी कहा कि स्ट्रीम बदलने में कोई नुकसान नहीं है.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय अपने कॉलेजों में 79 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन प्रदान करता है. इसके अलावा छात्र ध्यान दें कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन सीयूईटी (CUET) के अंकों के आधार पर होगा न कि कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर.

गांधी ने कहा, "सभी एडमिशन केवल सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) में प्राप्त अंकों के आधार पर होंगे. खेल, ईसीए आदि जैसी सुपरन्यूमेरी सीटों पर एडमिशन पाने वाले सहित सभी उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2023 में उपस्थित होना होगा."

हनीत गांधी ने यह भी कहा कि स्ट्रीम बदलने से कोई नुकसान नहीं है. इसके अलावा यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए गैप ईयर एक बार नहीं होगा. हालांकि, ऐसे सभी उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2023 में उपस्थित होना होगा.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि "छात्रों को सूचना बुलेटिन, दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी, विभिन्न परीक्षा पत्रों के पाठ्यक्रम और सीयूईटी यूजी 2023 में रजिस्ट्रेशन से संबंधित अन्य डिटेल्स के लिए सीयूईटी (यूजी) -23 की वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है."

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news