Daily Current Affairs 5th March 2023: देखें 5 मार्च 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11596553

Daily Current Affairs 5th March 2023: देखें 5 मार्च 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 5th March 2023: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 5th March 2023: देखें 5 मार्च 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 5th March 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहां युवा उत्सव की शुरूआत की है?
जवाब - IIT रोपड़

सवाल 2 - कहां MSME औद्योगिक प्रदर्शनी और मेले का उद्घाटन हुआ है?
जवाब - कोटा

सवाल 3 - iPhone बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन भारत के किस राज्य में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी?
जवाब - कर्नाटक

सवाल 4 - RBI ने किस पेमेंट एप पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
जवाब - अमेजन पे

सवाल 5 - अमेरिका ने किस देश पर तेल और पेट्रो कैमिकल से संबंधित नए प्रतिबंध लगाए हैं?
जवाब - ईरान

सवाल 6 - किस राज्य ने फरवरी 2023 में GST संग्रह में 40% की वृद्धि दर्ज की है?
जवाब - ओडिशा

सवाल 7 - भारत और किस देश ने योग्यता की पारस्परिक मान्यता के लिए एक रूप रेखा तंत्र पर हस्ताक्षर किये हैं?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया

सवाल 8 - किस देश ने दुनिया का पहला बांस बैरियर लगाया है?
जवाब - भारत

सवाल 9 - किस देश में 2022 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बालियात्सकी को 10 साल की सजा सुनाई गई है?
जवाब - बेलारूस 

सवाल 10 - किसने नई दिल्ली में "कैच द रेन 2023" कैम्पेन लांच किया है?
जवाब - द्रौपदी मुर्मू

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news