CUET PG 2023 Registration: NTA ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
Advertisement

CUET PG 2023 Registration: NTA ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 अप्रैल की शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा. बाकी परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा.

CUET PG 2023 Registration: NTA ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

CUET PG 2023 Registration Open: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से सोमवार 20 मार्च 2023 की देर रात कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET-PG) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया. जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं. 

यूजीसी प्रमुख, एम जगदीश कुमार द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 अप्रैल के शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा. बाकी परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा तारीखों का ऐलान अगले महीने तक होने की उम्मीद है.

हालांकि, इससे पहले यूजीसी प्रमुख ने घोषणा की थी कि CUET PG 2023 की परीक्षा 1 जून से 10 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, उसके परिणाम जुलाई में रिलीज किए जा सकते हैं और सभी विश्वविद्यालय 1 अगस्त तक अपना शैक्षणिक कैलेंडर भी शुरू कर पाएंगे.

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने एक ट्विट के जरिए जानकारी देते हुए कहा, "एनटीए केंद्रीय और अन्य प्रतिभागी विश्वविद्यालयों / संस्थानों / संगठनों / स्वायत्त कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) का संचालन करेगा."

CUET PG 2023: कैसे करें सीयूईटी पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन?

छात्र सबसे पहले सीयूईटी की इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, यहां आप पहले खुद को रजिस्टर करें और फिर एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
इसके बाद आप मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
अब आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news