CISCE Results 2023: आज जारी होंगे CISCE के 10वीं- 12वीं एग्जाम के रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक; नतीजे देखने के बाद जरूर करें ये काम
Advertisement
trendingNow11694955

CISCE Results 2023: आज जारी होंगे CISCE के 10वीं- 12वीं एग्जाम के रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक; नतीजे देखने के बाद जरूर करें ये काम

CISCE 10th- 12th Results 2023: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस यानी CISCE की ओर से आज 10वीं- 12वीं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. आप उन्हें वेबसाइट पर चेक करने के बाद एक काम जरूर कर लें. 

 

CISCE Results 2023: आज जारी होंगे CISCE के 10वीं- 12वीं एग्जाम के रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक; नतीजे देखने के बाद जरूर करें ये काम

ICSE 10th- 12th Exam Result 2023: यूपी बोर्ड और सीबीएसई के बाद आज सीआईएससीई (CISEC Results 2023) अपने बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी करने वाला है. बोर्ड एक साथ 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर देगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स उसे बोर्ड की वेबसाइट cisce.org या ciseresults.in. पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना रोल नंबर और नाम लिखना होगा. 

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

आपको अगर वेबसाइट पर रिजल्ट (ICSE 10th- 12th Exam Result 2023) चेक करना हो तो वहां पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने क्लास का ऑप्शन आ जाएगा. आपको 10वीं या 12वीं में से एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. वहां पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर जाने के बाद आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. यह सब डालने के बाद आप एंटर का बटन दबा दें. ऐसा करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर की स्क्रीन पर सामने आ जाएगा. 

नतीजे देखने के बाद कर लें ये काम

वेबसाइट पर रिजल्ट (ICSE 10th- 12th Exam Result 2023) चेक करने के बाद आप उसे डाउनलोड कर लें. अगर आप चाहें तो उस रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें. बेहतर रहेगा कि इस रिजल्ट का प्रिंटआउट ले ही लें. असल में बोर्ड की ओर से ओरिजिनल मार्कशीट आने में समय लगता है. ऐसे में अगली क्लास या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए वेबसाइट से प्रिंट करके निकाली गई यही प्रिंटआउट काफी काम आता है. इसके साथ ही यह बात भी ध्यान रखें कि रिजल्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही लें. 

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

बताते चलें कि सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board) के एग्जाम इस साल फरवरी और मार्च के महीने में हुए थे. इस बार 10वीं के एग्जाम 27 फरवरी से 29 मार्च 2023 तक हुए थे. वहीं 12 वीं के एग्जाम 13 फरवरी से 31 मार्च तक हुए थे. इसके रिजल्ट अब डेढ़ महीने बाद जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में पास होने के लिए 12वीं में 100 में से 35 अंक चाहिए. वहीं 10वीं क्लास में परीक्षा (ICSE 10th- 12th Exam Result 2023) में पास होने के लिए 100 में से 33 अंक होने चाहिए. 

Trending news