ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज, एक यूनिवर्सिटी पिछले 7 सालों से नंबर 1, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow11599102

ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज, एक यूनिवर्सिटी पिछले 7 सालों से नंबर 1, यहां देखें पूरी लिस्ट

Top 10 University of The World: टीचिंग इंडिकेटर के मामले में यूएस की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी टॉप पर है, जबकि रिसर्च पिलर इंडिकेटर में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने टॉप किया है.

ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज, एक यूनिवर्सिटी पिछले 7 सालों से नंबर 1, यहां देखें पूरी लिस्ट

Top 10 University of The World: अगर आप विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर पूरी तरह से आपके लिए है. दरअसल, कुछ समय पहले ही टाइम्स हायर एजुकेशन (Times Higher Education) की तरफ से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 की लिस्ट जारी की गई थी. जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) ने इस लिस्ट में टॉप किया था. वहीं, इस लिस्ट में दूसरा स्थान यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) को मिला है. इसके अलावा बात करें तीसरे स्थान की तो, तीसरे नंबर पर यूके की ही कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) ने अपनी जगह बनाई है. 

टीचिंग इंडिकेटर में हार्वर्ड टॉप पर 
आपको बता दें कि यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पिछले साल सालों से इस लिस्ट में टॉप कर रही है. वहीं, अलग-अलग फैक्टर्स की बात की जाए, तो यूएस की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी टीचिंग इंडिकेटर के मामले में टॉप पर है, जबकि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रिसर्च पिलर इंडिकेटर में टॉप किया है.

ऐसे तैयार की जाती है रैंकिंग
बता दें कि यूनिवर्सिटी की रैंकिंग कई इंडीकेटर्स के आधार पर तैयार की जाती है. इसमें यूनिवर्सिटी का परफॉर्मन्स इंडीकेटर टीचिंग, रिसर्च, नॉलेज ट्रांसफर और इंटरनेशनल आउटलुक में प्रदर्शन को ध्यान में रख कर मापा जाता है. 

ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट 

रैंक 1 - ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम (Oxford University, United Kingdom) 

रैंक 2 - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (Harvard University, United States of America)

रैंक 3 - कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम (University of Cambridge, United Kingdom)

रैंक 4 - स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए (Stanford University, USA) 

रैंक 5 - मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए (Massachusetts Institute of Technology, USA)

रैंक 6 - कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए (California Institute of Technology, USA) 

रैंक 7 - प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए (Princeton University ,USA) 

रैंक 8 - कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले (University of California, Berkeley)

रैंक 9 - येल यूनिवर्सिटी, यूएसए (, Yale University, USA) 

रैंक 10 - इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूनाइटेड किंगडम (Imperial College London, United Kingdom)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news