स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म; CBSE Board ने जारी की 10th-12th की डेटशीट, इस डेट से होंगे एग्जाम
Advertisement
trendingNow12007363

स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म; CBSE Board ने जारी की 10th-12th की डेटशीट, इस डेट से होंगे एग्जाम

CBSE Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स यहां अपनी डेट शीट चेक कर सकते हैं. 

स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म; CBSE Board ने जारी की 10th-12th की डेटशीट, इस डेट से होंगे एग्जाम

CBSE 10th, 12th Datasheet 2024: इस साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो चुका है. सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. जबकि, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया जाएगा.

यहां हम आपको टाइम टेबल चेक और डाउनलोड करने का बेहद आसान तरीका बता रहे हैं. यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो करके अपनी डेटशीट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in or cbse.gov.in. पर विजिट करना होगा

टाइम टेबल जारी 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए समय सारिणी जारी कर दी है. बता दें कि बोर्ड ने पहले घोषणा की थी दोनों परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. 

इस एकेडमिक सेशन 2023 में सीबीएसई डेटशीट दिसंबर में जारी की गईं और परीक्षाएं 15 फरवरी को हुईं. कक्षा 10 की फाइनल परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुईं और कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 अप्रैल को समाप्त हुईं. पेपर सिंगल शिफ्ट में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए गए थे. 

डेटशीट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स
ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं. 
इसके बाद लेटेस्ट सीबीएसई अनुभाग पर जाएं.
अब अपनी जरूरत के मुताबिक दसवीं या बारहवीं कक्षा की डेट शीट अनुभाग खोलें
यहां अपनी बोर्ड क्लास की डेट शीट चेक करें और इसके डाउनलोड करके  रख लें. 

महत्वपूर्ण वेबसाइट्स
परीक्षा की तारीखों, नोटिस आदि से जुड़ी किसी भी तरह की अपडेट्स जानने के लिए स्टूडेंट्स इन जरूरी वेबसाइंटिस पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर लेटेस्ट अपडेट मिल जाएगी. 
cbse.gov.in

cbse.nic.in

Sample Paper, Question Bank के लिए:

cbseacademic.nic.in.

Trending news