Bihar NEET UG Counselling 2022: छात्र बिहार नीट यूजी 2022 काउंसलिंग के लिए 20 अक्टूबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए.
Trending Photos
Bihar NEET UG Counselling 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की तरफ से आज, 14 अक्टूबर को एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS) कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए बिहार नीट यूजी 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया (Bihar NEET UG 2022 Counselling Process) शुरू कर दी गई है. जो छात्र बिहार अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (UGMAC) 2022 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे इस आधिकारिक वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बीसीईसीईबी (BCECEB) राज्य की नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन कर रहा है ताकि एमबीबीएस, बीडीएस पाठ्यक्रमों में मेडिकल छात्रों को विभिन्न सरकारी कॉलेजों, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों, बिहार राज्य के डेंटल कॉलेजों और बीवीएससी (BVSc) और एएच (AH) पाठ्यक्रमों में बिहार के सरकारी पशु चिकित्सा कॉलेज में एडमिशन दिया जा सके.
इस दिन जारी होगी बिहार नीट यूजीएमएसी 2022 मेरिट लिस्ट
बता दें कि छात्र बिहार नीट यूजी 2022 काउंसलिंग के लिए 20 अक्टूबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बोर्ड 23 अक्टूबर को बिहार नीट यूजीएमएसी 2022 मेरिट लिस्ट (Bihar NEET UGMAC 2022 Merit List) जारी करेगा. बीसीईसीईबी ने छात्रों को आवेदन करने से पहले अपनी वेलिड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर को संभाल कर रखने का निर्देश दिया है. छात्रों को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज (Image) को अपलोड करना होगा जो 100 केबी से कम होनी चाहिए. इसके अलावा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
Bihar NEET UG 2022 Counselling Process: ऐसे भरें ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म
1. छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'Online Application Portal of UGMAC-2022' के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप नई यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए बेसिक डिटेल्स दर्ज करें.
4. इसके बाद जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और निर्देशानुसार एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
5. अब आप मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें.
6. इसके बाद आप बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2022 का एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें और उसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.