Bihar Board Class 10th Result 2023: 33 नहीं बल्कि इतने प्रतिशत लाने वाले स्टूडेंट होंगे पास, देखें पासिंग क्राइटेरिया
Advertisement

Bihar Board Class 10th Result 2023: 33 नहीं बल्कि इतने प्रतिशत लाने वाले स्टूडेंट होंगे पास, देखें पासिंग क्राइटेरिया

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अगर एक या दो सब्जेक्ट में फेल होते हैं, तो उन्हें कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी.

Bihar Board Class 10th Result 2023: 33 नहीं बल्कि इतने प्रतिशत लाने वाले स्टूडेंट होंगे पास, देखें पासिंग क्राइटेरिया

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से बीएसईबी कक्षा 10वीं (मैट्रिक) की बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट एक से दो दिन में जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि बिहार बोर्ड पहले ही कह चुका है कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट ऐलान 31 मार्च 2023 से पहले किया जाएगा. ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकेंगे. 

BSEB Bihar Board Class 10th Passing Criteria: इतने प्रतिशत मार्क्स हासिल करने वाला स्टूडेंट होंगे पास
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 नहीं, बल्कि 30 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. छात्रों के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. हालांकि, इससे कम अंक हासिल करने वाले छात्र को फेल माना जाएगा. एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्र को कक्षा 11वीं में जाने के लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी. वहीं, दो से ज्यादा सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्र को पूरी तरह से फेल माना जाएगा और उसे पूरा साल दोहराना पड़ेगा. 

वेबसाइट और SMS के जरिए भी देख सकेंगे रिजल्ट
इसके अलावा छात्र ध्यान दें कि जिस दिन बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाता है, उस दिन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट अक्सर क्रैश कर जाती है, क्योंकि एक ही समय पर लाखों छात्र अपना रिजल्ट देख रहे होते हैं. ऐसे में आप नीचे दी गई कुछ अन्य वेबसाइट के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. वहीं, जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन या लैपटॉप नहीं है, वे अपने कीपैड वाले फोन पर एक SMS के जरिए भी अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. वेबसाइट और SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं, छात्र उन स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकेंगे.  

इन वेबासइट के जरिए चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट

- biharboardonline.bihar.gov.in
- biharboard.online
- biharboardonline.com

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2023: कैसे चेक करें मैट्रिक की मार्कशीट?

स्टेप 1: सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट - http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद "Download BSEB Metric 10th Result 2023" के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, आप यहां अपना एग्जाम रोल नंबर और रोल कोड सहित अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें. 

स्टेप 4: आपकी बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2023 की मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी. 

स्टेप 5: आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें.

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2023: SMS के जरिए ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट

स्टेप 1: अपने मोबाइल पर एसएमएस (SMS) एप्लिकेशन ओपन करें.

स्टेप 2: इसके बाद इस SMS टाइप करें और उसमें लिखें BIHAR10 ROLL-NUMBER. बता दें कि रोल नंबर की जगह आपको अपना एग्जाम रोल नंबर लिखना है.

स्टेप 3: इतना लिखने के बाद आप इस मैसेज को इस नंबर 56263 पर भेज दें.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news