ऑनलाइन ऑर्डर किया घरेलू सामान... डिलीवर हुई लाश! देखने वालों के उड़ गए होश!
Advertisement
trendingNow12567672

ऑनलाइन ऑर्डर किया घरेलू सामान... डिलीवर हुई लाश! देखने वालों के उड़ गए होश!

आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने ऑनलाइन घरेलू सामान ऑर्डर किया था. लेकिन उसे सड़ी गली लाश डिलीवर की गई. दरअसल इस महिला ने अपने घर के लिए इलेक्ट्रिक सामान मंगाया था लेकिन घर पर जब पार्सल पहुंचा तो उसे खोलने के बाद महिला के होश उड़ गए.

ऑनलाइन ऑर्डर किया घरेलू सामान... डिलीवर हुई लाश! देखने वालों के उड़ गए होश!

आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने ऑनलाइन घरेलू सामान ऑर्डर किया था. लेकिन उसे सड़ी गली लाश डिलीवर की गई. दरअसल इस महिला ने अपने घर के लिए इलेक्ट्रिक सामान मंगाया था लेकिन घर पर जब पार्सल पहुंचा तो उसे खोलने के बाद महिला के होश उड़ गए. दरअसल, पार्सल के अंदर इलेक्ट्रिक सामान की जगह सड़ी-गली लाश थी.

लाश के साथ एक धमकी भरा खत

यही नहीं लाश के साथ एक धमकी भरा पत्र भी मिला. जिसमें 1 करोड़ 30 लाख की मांग की गई और मांग पूरी नहीं होने पर महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस सनसनीखेज घटना की सूचना महिला ने फौरन पुलिस को दी. 

मामले की जांच जारी

जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की. दिल दहला देने वाली इस घटना से आस पास के लोगों में दहशत है
पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले शख्स की तलाश कर रही है. वहीं स्थानीय पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के साथ-साथ ये पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि आखिर उस पैकेट में किसकी लाश थी? हत्यारे का मोटिव क्या था. आखिर डिलीवरी में सड़ी गली लाश कैसे पहुंची ये गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए पहेली बन गया है.

TAGS

Trending news