Gorakhpur: गोरखपुर में एक बेटे ने गुस्से में धक्का देकर अपनी मां को मार डाला. बताया जा रहा है कि मां ने बेटे को स्कूल जाने के लिए कहा था लेकिन बेटे ने इनकार कर दिया और पैसे मांगने लगा. ऐसे में मां ने बेटे फेंककर बहुत सारे पैसे दे दिए थे. जिसके बाद गुस्से में बेटे ने धक्का दे दिया.
Trending Photos
Gorakhpur Crime: हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरे से एक खबर आई थी कि एक मां ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया था. अब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बेटे ने अपनी मां का कत्ल कर दिया है. कई दिनों तक भ्रामक बयान फैलाने के बाद, जानकारी के मुताबिक एक वैज्ञानिक के नाबालिग बेटे ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपने घर में अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरती वर्मा की 3 दिसंबर को दीवार से सिर टकराने से मौत हो गई थी. कक्षा 11 में पढ़ने वाले आरती के बेटे ने दावा किया कि उसकी मां दुर्घटनावश गिरने से मर गई. हालांकि पुलिस को बेटे के बयान पर यकीन नहीं हो रहा था. पुलिस ने शक होने के बाद सख्ती से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई है. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया,'दो घंटे की पूछताछ के बाद, किशोर ने कबूल किया कि उसने बहस के दौरान अपनी मां को धक्का दिया, जिससे उसके सिर में घातक चोट आई.'
आरती के पति राम मिलन एक वैज्ञानिक हैं. वो चेन्नई में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में सहायक वैज्ञानिक हैं और उन्हें अपनी पत्नी की मौत के बारे में चार दिन बाद पता चला. दो दिनों तक अपनी पत्नी के बंद फोन पर संपर्क करने के बाद, उन्होंने अपनी साली से 7 दिसंबर को घर पर जांच करने के लिए कहा. जैसी है जांच की गई तो पता चला कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. पुलिस ने बताया कि जब वह खुद शाम को गोरखपुर लौटे तो अपनी पत्नी की लाश फर्श पर पड़ी देखी.
उसके बाद उनका बेटा शिव मंदिर के पास मिला और उसने शुरू में अपने पिता और पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत गिरने की वजह से हुई है. उसने दावा किया कि उसने घबराहट में घर बंद कर लिया था और चार दिनों तक इधर-उधर भटकता रहा. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से भी पुष्टि हुई है कि घर में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आया था.
पुलिस ने कहा कि जब घर में दो अलग-अलग जगहों पर खून के धब्बे पाए गए तो संदेह और बढ़ गया, उन्होंने कहा कि इस सबूत से पता चलता है कि लाश को घसीटा गया था. हालांकि, पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने लड़के के बयान की पुष्टि नहीं की.
श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया,'पूछताछ के दौरान, लड़के ने मंगलवार शाम को कबूल किया कि 3 दिसंबर की सुबह उसकी मां ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा था. जब उसने मना कर दिया, तो पैसे को लेकर विवाद हुआ और उसकी मां ने झल्लाहट में उस पर नकदी फेंकी.' इससे गुस्सा होकर लड़के ने अपनी मां को धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि कमरे में ₹100, ₹200 और ₹500 के नोटों में बड़ी मात्रा में नकदी भी मिली.