Delhi Excise Policy Scam News: दिल्ली शराब नीति घोटाले में तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर जारी कर के. कविता का जेल में स्वागत किया है. सुकेश ने कहा कि कविता और घोटाले में जुड़े दूसरे सभी लोगों को अपने कर्मों का हिसाब देना होगा.
Trending Photos
Sukesh Chandrashekhar letter to K Kavita: दिल्ली आबकारी मामले में BRS नेता के. कविता की तेलंगाना में गिरफ्तारी के बाद उन्हें दिल्ली लाकर तिहाड़ जेल में बंद किया गया है. कविता के जेल आने के बाद तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने विस्फोटक पत्र जारी किया है. के. कविता को लिखे पत्र में सुकेश ने लिखा, 'अक्का....वेलकम टू तिहाड़! तेलुगु में अक्का का मतलब बड़ी बहन होता है.' सुकेश ने पत्र में लिखा कि उसने पिछले साल 2 बड़ी भविष्यवाणी की थी, वे दोनों अब पूरी हो गई है. सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लपेटा और उनकी गिरफ्तारी की मांग की.
आखिरकार सच्चाई की जीत हो ही गई- सुकेश चंद्रशेखर
के. कविता को संबोधित पत्र में महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा, ‘प्रिय के. कविता, आखिरकार सच्चाई की जीत हो ही गई. राजनीतिक जादू-टोना, फर्जी मामले, फर्जी आरोप कहने का सारा ड्रामा फेल हो गया. आपने सोचा था कि आप अजेय हैं. आपको कोई पकड़ नहीं सकता लेकिन आप नए भारत की शक्ति को भूल गईं. अब कानून पहले से ज्यादा पावरफुल और मजबूत है. आप कानून के शिकंजे से बच नहीं सकतीं.’
'मेरी दोनों भविष्यवाणी सच साबित हुईं'
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में आगे लिखा, 'पिछले साल मैंने एक पत्र जारी कर 2 बड़ी भविष्यवाणी की थी. पहली ये कि तेलंगाना में होने वाले असेंबली चुनाव में बीआरएस सत्ता से बाहर हो जाएगी. दूसरी भविष्यवाणी ये थी कि तिहाड़ जेल का हिस्सा बनने के लिए आपकी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. मेरे ये दोनों भविष्यवाणी सच साबित हुईं.'
'आपको अपने कर्मों का हिसाब देना होगा'
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा, 'आप अपने खिलाफ लगे आरोपों को राजनीतिक रंजिश और फर्जी बताकर खुद को निर्दोष बताने में लगी थी. लेकिन इंसान अपने किए कर्मों से कभी बच नहीं सकता. उसके किए कर्म एक दिन लौटकर वापस जरूर आते हैं. महाठग ने लिखा, अब आपको अपने सच की ताकत का सामना करना पड़ेगा और कानून को अपने कर्मों का हिसाब देना होगा.'
'गॉडफादर केजरीवाल को बचाने का कोई फायदा नहीं'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा, 'के. कविता की अरेस्टिंग के बाद करप्शन के किंग हमारे प्रिय अरविंद केजरीवाल समेत आपके सभी भ्रष्ट सहयोगी फिर उजागर होने जा रहे हैं. ऐसे में मेरी आपको एक ईमानदार सलाह है कि अब कुछ भी छिपाने और इस घपले के गॉडफादर अरविंद केजरीवाल को बचाने का कोई फायदा नहीं है. आपके सारे करप्शन को साबित करने के लिए सरकार के पास पुख्ता सबूत हैं.'
'हजारों करोड़ रुपये बाहर आ जाएंगे'
के. कविता को संबोधित करते हुए महाठग ने लिखा, 'आपने और आपकी पार्टी ने लूट के जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर में हजारों- लाखों करोड़ रुपये जमा कर रखे हैं. वे अब सब खुले में बाहर आ जाएंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप और आपसे जुड़े लोग इन सब चीजों को समझते हैं और इसका अंजाम भी जानते हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि गुमराह करने के बजाय एजेंसियों के सामने अपने गुनाह कबूल कर लें.'
कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है. वह ठगी मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. उसने तिहाड़ में रहते हुए वहां पर बंद फोर्टिस ग्रुप के शिव इंदर सिंह और मालविंदर सिंह के परिवार वालों से संपर्क साधा और उन्हें जेल से बाहर निकलवाने के एवज में 200 करोड़ रुपये ऐंठ लिए. बाद में जब ठग का भांडा फूटा तो सब हैरान रह गए.