Bihar News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव को नई बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट मिली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बार-बार धमकी मिलने के बाद सांसद को यह गाड़ी उनके एक दोस्त ने गिफ्ट की है. गाड़ी मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा- 'इसमें बैठूंगा तो कोई गोली, रॉकेट लॉन्चर और हैंड ग्रेनेड का भी असर न होगा.'
Trending Photos
Pappu Yadav news: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को उनके एक करीबी दोस्त ने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट में दी है. सोमवार की देर रात यह लैंड क्रूजर गाड़ी पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय पहुंची तो बीते कुछ समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच पप्पू ने राहत भरी सांस ली. पप्पू यादव ने गाड़ी रिसीव करते ही अपने दोस्त का आभार जताया.
कोई भी न कर पाएगा बाल-बांका!
पप्पू यादव ने कहा कि मुझे काफी समय से लगातार और बार-बार धमकियां मिल रही हैं. सरकार को मेरी चिंता नहीं है. लेकिन मेरे दोस्तों, मेरे परिजन और पूरे बिहार को मेरी चिंता है. इसलिए मैं जब तक मैं इस गाड़ी में रहूंगा तब तक बम धमाके या अन्य प्रकार के संभावित हमले से सुरक्षित रहूंगा.
हरियाणा से आई गाड़ी
हरियाणा से आई लैंड क्रूजर में बैठते हुए पप्पू यादव ने बताया कि बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर को सुरक्षा के नजरिए से सबसे विश्वसनीय माना जाता है. आम तौर पर इसकी क्षमता 500 राउंड गोलियां झेल जाने की है. बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगाया गया है, जिससे धमाके का असर ज्यादा कम हो. टायर पर भी बुलेट का असर नहीं होता है.