Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अयोध्या में हुए विकास कार्यों की तारीफ करने पर एक मुस्लिम महिला को उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया.
Trending Photos
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अयोध्या में हुए विकास कार्यों की तारीफ करने पर एक मुस्लिम महिला को उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया. उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता को उसके ससुरालियों ने मायके भेज दिया. पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बहराइच की रहने वाली महिला की अयोध्या में शादी हुई थी. शहर में घूमते वक़्त वहां के विकास से प्रभावित होकर महिला ने तारीफ की तो ससुराल वाले नाराज हो गए. महिला ने शिकायत में कहा कि हम वहां शहर का माहौल देखे तो हमें बहुत अच्छा लगा. हमने योगी जी और मोदी जी की तारीफ की. ससुराल वालों को यह पसंद नहीं आया. ससुराल वालों ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे मायके भेज दिया.
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh: A woman Mariam files a case against her husband alleging she was given triple talaq (divorce) by her husband after she praised PM Modi and CM Yogi Adityanath for development of Ayodhya City
She says, "I am from a village and when I saw the city,… pic.twitter.com/wxrMXtZHS3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2024
मायके पहुंच के बाद पीड़ित महिला ने थाने में केस दर्ज कराया और पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दे रही है. मामले के बारे में पूछे जाने पर एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रशंसा पर आक्रोशित होकर पीड़ित महिला के पति और अन्य ससुराल जनों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया. उसके ऊपर गरम दाल फेंकी. शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए ठोस सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पीड़ित महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उनके ससुराल वालों ने मोटा दहेज मांग था, इससे भी कई दिनों से नाराजगी चल रही थी.