17 साल बड़े डायरेक्टर से शादी कर मुसीबत में फंस गई थी ये एक्ट्रेस, अब जी रही गुमनाम जिंदगी
Sonam Bakhtawar Khan Movies: सोनम को ओए ओए गर्ल के नाम से पहचाना जाता था क्योंकि इनपर फिल्माया गया फिल्म त्रिदेव का गाना काफी पॉपुलर हो गया था. करीब 30 बड़ी फिल्मों में नजर आईं सोनम ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और गायब हो गईं.
Trending Photos

Sonam Bakhtawar Khan Life Facts: 90 के दशक की कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस गुमनाम हो गईं लेकिन 1997 में अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हुईं एक्ट्रेस सोनम (Sonam) करीब 30 साल बाद लौट आई हैं. ये वो हैं जिन्होंने महज 13 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा और त्रिदेव फिल्म से फेम हासिल किया था. सोनम को ओए ओए गर्ल के नाम से पहचाना जाता था क्योंकि इनपर फिल्माया गया फिल्म त्रिदेव का गाना काफी पॉपुलर हो गया था. करीब 30 बड़ी फिल्मों में नजर आईं सोनम ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और गायब हो गईं.