Rohit Shetty Career: कहां संकट में पड़ा रोहित का करियर, इतने हजार करोड़ कमा चुके हैं पिछली फिल्मों से
Advertisement

Rohit Shetty Career: कहां संकट में पड़ा रोहित का करियर, इतने हजार करोड़ कमा चुके हैं पिछली फिल्मों से

Cirkus Box Office: सर्कस का पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 करोड़ के आस-पास होगा. फिल्म की रिलीज से यह बात कोई कहता तो लोग उसे पागल कहते. मगर अब फिल्म का नतीजा देखते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि रोहित शेट्टी का करियर खत्म हो गया है. क्या वाकई ऐसा हैॽ

 

Rohit Shetty Career: कहां संकट में पड़ा रोहित का करियर, इतने हजार करोड़ कमा चुके हैं पिछली फिल्मों से

Rohit Shetty Filmography: निर्देशक रोहित शेट्टी की सर्कस का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल हुआ है कि ट्रेड के जानकार कह रहे हैं, उनकी 150 करोड़ में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर 50 करोड़ का भी लाइफ टाइम बिजनेस शायद ही कर सके. इसी के साथ सोशल मीडिया और मीडिया में कई लोग यह भी कह रहे हैं कि रोहित शेट्टी का करियर खत्म हो गया. लेकिन ऐसा कहना रोहित जैसे डायरेक्टर के लिए जल्दबाजी है क्योंकि वह बॉलीवुड के सबसे कामयाब निर्देशकों में से है. सर्कस रोहित के करियर की 15वीं फिल्म हैं. इससे पहले वह 14 फिल्में बना चुके हैं और खास बात यह कि इनमें से सिर्फ एक फ्लॉप है. क्या आप जानते हैं कि रोहित के करियर की यह फ्लॉप फिल्म कौन सी हैॽ

एक के बाद एक हिट
रोहित के करियर की एकमात्र फ्लॉप फिल्म थी, संडे (2008). इसके अलावा या तो उनकी फिल्में एवरेज रही हैं या फिर हिट, सुपर हिट और ब्लॉकबस्टर. गोलमाल 3 (2010) के बाद से उनकी सभी फिल्में लगभग 100 करोड़ क्लब शामिल हैं. गोलमाल सीरीज की उनकी चार फिल्में (गोलमालः फन अनलिमिटेड, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, गोलमाल अगेन) हिट और ब्लॉकबस्टर हैं. सिंघम और सिंघम रिटर्न्स उनकी सुपर हिट हैं. जबकि पुलिस युनिवर्स वाली उनकी दो फिल्में सिंबा और सूर्यवंशी क्रमशः ब्लॉकबस्टर और हिट हैं. उनकी हिट फिल्मों में ऑल द बेस्ट, बोल बच्चन और चेन्नई एक्सप्रेस शामिल हैं.

ये है बॉक्स ऑफिस
वास्तव में रोहित ने बीते दो दशक में 11 कामयाब फिल्में दी हैं. जबकि उनकी चार फिल्में औसत या फिर नाकाम रही हैं. इस हिसाब से बतौर निर्देशक उनका करियर बढ़िया है. बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताते हैं कि रोहित शेट्टी की फिल्मों ने 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है. इससे साफ है कि एक फिल्म की नाकामी बतौर प्रोड्यूसर भी उन्हें कोई बड़ा झटका नहीं देगी. सर्कस की विफलता सिर्फ यही बताती है कि हिंदी सिनेमा का दर्शक बदल चुका है, वह अब बिना सिर-पैर की कॉमेडी नहीं बर्दाश्त नहीं करेगा. बॉलीवुड के मेकर्स को नए सिरे से कंटेंट पर काम करने की जरूरत है. रोहित ने अपनी अगली फिल्म दीपिका पादुकोण और अजय देवगन के साथ अनाउंस की है, सिंघम अगेन. फिल्म उनके कॉप युनिवर्स का हिस्सा होगी. यह 2024 में रिलीज होगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news