Rishi Kapoor Neetu Wedding: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में इतनी ज़्यादा भीड़ देखकर घोड़ी चढ़ते समय ऋषि कपूर बेहोश हो गए थे. वहीं, भारी भरकम लहंगा पहनने के चलते नीतू भी शादी के दौरान एक बार बेहोश हो गईं थीं.
Trending Photos
Rishi Kapoor Wedding: बात आज दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की जो भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से - कहानियां आज भी मशहूर हैं. ऋषि कपूर को लोग प्यार से 'चिंटू' जी कहकर भी बुलाते थे. ऋषि कपूर की शादी साल 1980 में नीतू सिंह (Neetu Singh) के साथ हुई थी. इस शादी से जुड़ा एक मशहूर किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. बताते हैं कि नीतू और ऋषि कपूर दोनों ही अपनी शादी में बेहोश हो गए थे. क्या था पूरा माजरा ? आइये आपको बताते हैं.
शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी साल 1980 में राजकपूर के चैंबूर स्थित आरके हाउस में हुई थी. यह शादी बेहद भव्य पैमाने पर हुई थी और बॉलीवुड की कई नामी-गिरामी हस्तियों सहित लगभग पांच हजार लोग इस शादी में पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में इतनी ज़्यादा भीड़ देखकर घोड़ी चढ़ते समय ऋषि कपूर बेहोश हो गए थे. वहीं, भारी भरकम लहंगा पहनने के चलते नीतू भी शादी के दौरान एक बार बेहोश हो गईं थीं.
मेहमानों ने गिफ्ट में दिए पत्थर और चप्पल
खुद नीतू सिंह ने एक चैट शो के दौरान यह किस्सा सुनाया था कि उनकी शादी में इतनी भीड़ थी कि कई बिन बुलाये मेहमान भी इसमें पहुंच गए थे. इस बात का खुलासा तब हुआ जब गिफ्ट्स खोलकर देखे गए थे. नीतू के अनुसार, कई गिफ्ट्स के डिब्बों में पत्थर और चप्पल निकले थे जिससे ये समझ आया था कि कुछ लोग शादी में बिन बुलाये आए थे. बहरहाल, आपको बता दें कि ऋषि कपूर को कैंसर था जिसका उन्होंने लंबे समय तक इलाज करवाया था. 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से लड़ते हुए ऋषि कपूर का निधन हो गया था.