Esther Victoria Abraham: पहली मिस इंडिया बनीं तो प्रेग्नेंट थीं, घर से भागकर फिल्मों में आईं, जासूसी के आरोप में गई थीं जेल
Advertisement
trendingNow11547451

Esther Victoria Abraham: पहली मिस इंडिया बनीं तो प्रेग्नेंट थीं, घर से भागकर फिल्मों में आईं, जासूसी के आरोप में गई थीं जेल

Esther Victoria Abraham Life Facts:1939 में एस्थर विक्टोरिया अब्राहम ने सैयद हसन अली जैदी से शादी की. पति ने प्रोडक्शन हाउस सिल्वर फिल्म शुरू किया तो प्रमिला ने भी करीब 16 फिल्में प्रोड्यूस कीं. ये भारत की पहली कामयाब फीमेल प्रोड्यूसर थीं.

Esther Victoria Abraham: पहली मिस इंडिया बनीं तो प्रेग्नेंट थीं, घर से भागकर फिल्मों में आईं, जासूसी के आरोप में गई थीं जेल

Esther Victoria Abraham facts: भारत की पहली मिस इंडिया, एस्थर विक्टोरिया अब्राहम (Esther Victoria Abraham), जिन्हें प्रमिला नाम से देशभर में पहचान मिली. कई फिल्मों में अभिनय किया और साथ ही हिंदी सिनेमा की पहली कामयाब फीमेल प्रोड्यूूसर रहीं. इन्हें 1947 में मुख्यमंत्री रहे मोरारजी देसाई ने मिस इंडिया का ताज पहनाया लेकिन ये वही मोरारजी थे जिन्होंने आगे जाकर पाकिस्तानी की जासूस होने के शक में प्रमिला को जेल करवाई. 1916 में यहूदी परिवार में कोलकाता में जन्मीं प्रमिला, हीरोइन बनने 17 साल की उम्र में बॉम्बे भाग आईं. यहां ट्रेवलिंग थिएटर कंपनी में बतौर फिलर काम करने लगीं. जब प्रोजेक्टर की रील बदली जाती थी, तो प्रमिला अपने डांस से 15 मिनट तक दर्शकों को बांधकर रखती थीं.

भारत की पहली फीमेल प्रोड्यूसर थीं
एक दिन बॉम्बे की सैर करते हुए प्रमिला पर डायरेक्टर आर्देशिर ईरानी की नजर पड़ी. उन्होंने प्रमिला को फिल्मों में जगह दी, लेकिन उनकी पहली फिल्म कभी बन ही नहीं सकी. निराश होकर जब बॉम्बे छोड़कर कोलकाता जाना चाहा तो डायरेक्टर ने इन्हें रोकने के लिए 5 फिल्में दीं और 1935 की फिल्म भिखारन से इनका फिल्मीं सफर शुरू हो गया. प्रमिला लगातार हिट फिल्में देने लगीं. 1939 में इन्होंने सैयद हसन अली जैदी से शादी की. पति ने प्रोडक्शन हाउस सिल्वर फिल्म शुरू किया तो प्रमिला ने भी करीब 16 फिल्में प्रोड्यूस कीं. ये भारत की पहली कामयाब फीमेल प्रोड्यूसर थीं.

भारत की पहली मिस इंडिया भी बनीं
1947 में 31 साल की उम्र में प्रमिला ने पहले मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में जीत हासिल की. हैरानी की बात ये थी कि खिताब जीतते हुए प्रमिला प्रेग्नेंट थीं. 20 साल बाद प्रमिला की बेटी नाकी जहां भी मिस इंडिया बनीं. कुछ सालों बाद महाराष्ट्र के सीएम मोरारजी देसाई ने प्रमिला को पाकिस्तान का जासूस बताते हुए जेल करवा दी. महीनों बाद साबित हुआ कि प्रमिला जासूसी नहीं बल्कि फिल्मों के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान जाती थीं.1962 में प्रमिला के पति भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए, लेकिन प्रमिला ने भारत में रहने का फैसला किया. पति के जाने के बाद प्रमिला ने अभिनय और प्रोडक्शन से दूरी बना ली. एकांत जीवन जीते हुए 6 अगस्त 2006 में 89 साल की उम्र में प्रमिला दुनिया छोड़ गईं.

Trending news