नमाज पढ़ने के लिए कर सकते हैं तो हनुमान चालीसा... झारखंड सरकार पर जमकर भड़के हिमंता बिस्वा सरमा
Advertisement
trendingNow12517021

नमाज पढ़ने के लिए कर सकते हैं तो हनुमान चालीसा... झारखंड सरकार पर जमकर भड़के हिमंता बिस्वा सरमा

दुनिया इधर से उधर हो जाए लेकिन झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सहप्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा अपने एक सूत्रीय एजेंडे और मिशन पर टिके हुए हैं. सरमा लगातार जेएमम-आरजेडी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार को आदिवासी विरोधी और सनातन की दुश्मन बता रहे हैं.

नमाज पढ़ने के लिए कर सकते हैं तो हनुमान चालीसा... झारखंड सरकार पर जमकर भड़के हिमंता बिस्वा सरमा

Himanta Biswa Sarma Jharkhand Election 2024: दुनिया इधर से उधर हो जाए लेकिन झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सहप्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा अपने एक सूत्रीय एजेंडे और मिशन पर टिके हुए हैं. सरमा लगातार जेएमम-आरजेडी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार को आदिवासी विरोधी और सनातन की दुश्मन बता रहे हैं. सरमा ने ताजा हमले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कुछ स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी देने वाले पुराने फैसले को लेकर जमकर खरीखोटी सुनाई. आपको बताते चलें कि 2020 में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र जामताड़ा जिले के 43 सरकारी स्कूलों ने अपनी साप्ताहिक छुट्टी को रविवार से समाप्त करके शुक्रवार कर दिया था. हालांकि बाद में उसे खारिज कर रविवार को आधिकारिक छुट्टी के रूप में बहाल कर दिया गया.

सरमा ने दुमका की एक चुनावी रैली में कहा, 'मैं हेमंत सोरेन से पूछना चाहता हूं, अगर आप उनके लिए शुक्रवार को स्कूल बंद करते हैं, तो हमारे बच्चों के लिए भगवान हनुमान की प्रार्थना करने के लिए मंगलवार को स्कूल क्यों बंद नहीं करते?' 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में CM कौन और चुनावी नतीजा क्या होगा? अजित पवार ने खुल्लम खुल्ला बता दिया!

झारखंड की डेमोग्राफी बदलवा रहे हेमंत सोरेन: सरमा

असम सीएम ने कहा, 'स्कूल कब बंद होते हैं रविवार को .. शुक्रवार को स्कूल कहां बंद होता है क्या? मैं हेमंत सोरेन (झारखंड के मुख्यमंत्री) से पूछना चाहता हूं, अगर आप उनके (मुस्लिम समुदाय) के लिए शुक्रवार को छुट्टी दे सकते हैं तो हमारे बच्चों के लिए भी मंगलवार को स्कूल बंद करो?.'

सरमा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी हेमंत सोरेन की सरकार को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की जननी बताते हुए स्कूल की छुट्टी के फैसले को लेकर घेरा था. तब उन्होंने दावा किया था, 'सोरेन सरकार पहले हिंदुओं के खिलाफ थी अब ईसाइयों के खिलाफ होकर उनपर निशाना साध रही है.

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, 13 नवंबर के बाद अब 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान होंगे. वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Trending news